Thane Crime News: शाम सात बजे कल्याण के ‘100 फुट रोड’ पर बात करते-करते आखिर क्या हुआ, 26 वर्षीय शख्स को दो-तीन लोगों ने चाकू से वार कर ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2024 15:32 IST2024-07-02T13:05:10+5:302024-07-02T15:32:32+5:30

Thane Crime News: कोलशेवाडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

Thane Crime News evening 7 two-three people talking 26-year-old man '100 feet road' in Kalyan stabbed knife police case | Thane Crime News: शाम सात बजे कल्याण के ‘100 फुट रोड’ पर बात करते-करते आखिर क्या हुआ, 26 वर्षीय शख्स को दो-तीन लोगों ने चाकू से वार कर ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsचाकू से वार किया और फरार हो गए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

Thane Crime News: महाराष्ट्र में ठाणे जिले के कल्याण में अज्ञात लोगों ने 26 वर्षीय एक व्यक्ति की हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह घटना सोमवार शाम करीब सात बजे कल्याण के ‘100 फुट रोड’ पर हुई। उसने कहा कि हत्या का मकसद अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने बताया कि दो-तीन लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पीड़ित से कुछ बात करने के बाद उस पर चाकू से वार किया और फरार हो गए। कोलशेवाडी पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि पीड़ित के साथ आए एक व्यक्ति की शिकायत के आधार पर कोलशेवाडी पुलिस ने सोमवार रात को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103 (हत्या) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

ठाणे: पड़ोसी की हत्या के दोषी को आजीवन सश्रम कारावास की सजा 

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की एक अदालत ने पांच साल पहले एक मामूली विवाद में अपने पड़ोसी की हत्या करने और उसकी पत्नी को घायल करने के अपराध में 34 वर्षीय एक व्यक्ति को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एस बी अग्रवाल ने सोमवार को मुंब्रा निवासी आरोपी पंकज गल्ला गोइल को भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत दोषी ठहराया।

गोइल को आजीवन सश्रम कारावास और 13,500 रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई। अतिरिक्त लोक अभियोजकों अनिल लाडवंजारी और जयश्री कोर्डे ने अदालत को बताया कि तीन मई 2020 की रात को पीड़ित सलाम खान अपने घर के पास टहल रहा था और गोइल की पत्नी से बात कर रहा था, जिस पर उसने आपत्ति जताई और उससे झगड़ा किया।

आरोपी अपने घर से बाहर निकला और तीखी बहस के बाद उसने चाकू निकालकर खान पर कई बार वार किया। गोइल ने बीच-बचाव करने पहुंची खान की पत्नी पर भी हमला किया और उसे घायल कर दिया। खान और उसकी पत्नी को तुरंत एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने खान को मृत घोषित कर दिया।

Web Title: Thane Crime News evening 7 two-three people talking 26-year-old man '100 feet road' in Kalyan stabbed knife police case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे