ठाणेः 32 साल की बहू ने 60 वर्षीय बुजुर्ग सास के हाथ की तीन उंगलियां चबाई, टेलीविजन की आवाज कम करने को लेकर कहासुनी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 7, 2022 16:36 IST2022-09-07T16:33:59+5:302022-09-07T16:36:03+5:30

शिवाजी नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि रुशाली कुलकर्णी (60) घर पर भजन कर रही थीं वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी।

Thane 32-year old daughter-in-law bahu chewed on three fingers 60-year-old mother-in-law's hand quarreled over reducing sound television | ठाणेः 32 साल की बहू ने 60 वर्षीय बुजुर्ग सास के हाथ की तीन उंगलियां चबाई, टेलीविजन की आवाज कम करने को लेकर कहासुनी

शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मार-पीट की।

Highlightsपुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।नाराज बहू ने रुशाली का हाथ पकड़ कर उनकी तीन उंगलियां चबा ली।शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मार-पीट की।

ठाणेःमहाराष्ट्र के ठाणे जिले के अंबरनाथ इलाके में एक महिला ने टेलीविजन की आवाज कम करने को लेकर हुई कहासुनी में अपनी बुजुर्ग सास के हाथ की तीन उंगलियां चबा ली। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

शिवाजी नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि रुशाली कुलकर्णी (60) घर पर भजन कर रही थीं वहीं उनकी बहू विजया कुलकर्णी (32) टीवी देख रही थी। उन्होंने बताया,‘‘ सोमवार सुबह रुशाली ने विजया से टीवी की आवाज कम करने को कहा, क्योंकि वह भजन कर रही थीं।

इसके बाद उन्होंने टीवी बंद कर दिया, इससे नाराज बहू ने रुशाली का हाथ पकड़ कर उनकी तीन उंगलियां चबा ली। शोरगुल सुनकर बीच-बचाव करने पहुंचे पति के साथ भी विजया ने मार-पीट की।’’ महिला ने शिवाजी नगर थाने में अपनी बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।

ठाणे में कुएं में मिला महिला का शव

महाराष्ट्र के ठाणे शहर में बुधवार सुबह 65 वर्ष की एक महिला का शव उसके घर के पास एक कुएं में मिला। यह जानकारी एक निकाय अधिकारी ने दी। पुलिस ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर इस मामले की जांच की जा रही है।

ठाणे नगर निगम के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ (आरडीएमसी) के प्रमुख अविनाश सावंत ने कहा कि स्थानीय पुलिस ने उन्हें सूचित किया कि कुछ लोगों ने कुएं में एक शव को देखा है। उन्होंने कहा कि आरडीएमसी की एक टीम के साथ स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला।

उन्होंने बताया कि मृतक की पहचान शारदा मुरलीधर बुर्से के रूप में की गई है, जो पास में स्थित सिद्धेश्वर गार्डन सोसायटी की रहने वाली थी। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कपूरबावड़ी पुलिस ने दुर्घटनावश मौत का एक मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है।

ठाणे में बेटे ने की मां की हत्या

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में एक शख्स ने अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी और इसे खुदकुशी का मामला दिखाने की कोशिश की। कोलसेवाड़ी पुलिस थाने के निरीक्षक एस. जी. गवली ने बुधवार को बताया कि घटना सोमवार को कल्याण नगर में हुई और आरोपी की पहचान 34 वर्षीय रवि पुमनी के तौर पर हुई है जिसे मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

आरोपी नवी मुंबई के घनसोली इलाके में स्थित एक फैक्ट्री में काम करता है और उसके अपनी मां सरोजा पुमनी से घरेलू और आर्थिक मसलों पर अक्सर झगड़े होते थे। अधिकारी ने कहा कि दोनों का रविवार-सोमवार की दरमियानी रात में भी झगड़ा हुआ था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद व्यक्ति ने रस्सी से अपनी मां की कथित रूप से गला घोंटकर हत्या कर दी। अधिकारी के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घोंटे जाने का संकेत मिला है। उन्होंने बताया कि रवि के पिता की शिकायत पर कोलसेवाड़ी थाने में हत्या और सबूत मिटाने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Thane 32-year old daughter-in-law bahu chewed on three fingers 60-year-old mother-in-law's hand quarreled over reducing sound television

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे