ठाणेः ट्रेन में किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में 29 वर्षीय मदरसा शिक्षक अरेस्ट, पीड़िता पुणे से मुंबई जाने के लिए सिंघाड़ एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, आरोपी सीतामढ़ी का रहने वाला
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 6, 2023 18:21 IST2023-04-06T18:20:58+5:302023-04-06T18:21:57+5:30
कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे के मुताबिक, पीड़िता पुणे से मुंबई जाने के लिए सिंघाड़ एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, उसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें लीं तथा उसे अनुचित तरीके से छुआ भी।

भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं।
ठाणेः महाराष्ट्र के ठाणे जिले में बृहस्पतिवार को ट्रेन में एक किशोरी से छेड़छाड़ करने के आरोप में एक मदरसा शिक्षक को गिरफ्तार किया गया। रेलवे पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
कल्याण रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक मुकेश धागे के मुताबिक, पीड़िता पुणे से मुंबई जाने के लिए सिंघाड़ एक्सप्रेस में सफर कर रही थी, उसी दौरान आरोपी ने कथित तौर पर उसका वीडियो बनाया और तस्वीरें लीं तथा उसे अनुचित तरीके से छुआ भी। बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला 29 वर्षीय आरोपी मदरसे में शिक्षक है।
मुकेश धागे ने बताया, ‘‘ किशोरी के शोर मचाने पर सहयात्रियों ने आरोपी को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। उस पर भारतीय दंड संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम के तहत आरोप लगाए गए हैं। ’’ उन्होंने कहा कि यह मामला कर्जत रेलवे पुलिस को स्थानांतरित कर दिया गया है क्योंकि जब यह घटना हुई तब ट्रेन उस पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में थी।
युवक के खिलाफ दलित किशोरी से बलात्कार का मामला दर्ज
सदर कोतवाली पुलिस ने 14 साल की दलित किशोरी को बहला-फुसलाकर साथ ले जाने, उसके साथ तीन दिन तक लगातार बलात्कार करने के मामले में बृहस्पतिवार को एक युवक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। पुलिस ने बताया कि शहर की रहने वाली 14 साल की दलित किशोरी पांच दिसंबर, 2022 को लापता हो गई थी और तीन दिन बाद घर लौटी।
उन्होंने कहा, घर आकर उसने बताया की ऋषि सेठ नाम का युवक उसे ले गया था। उन्होंने बताया ऋषि सेठ हनुमान हनुमान बाग़ मोहल्ले का रहने वाला है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय सेठ ने बुधवार की रात किशोरी की माँ की ओर से मिली तहरीर के आधार पर बताया कि किशोरी के लापता होने के बाद परिजन उसे तलाश रहे थे।
उन्होंने बताया, तीन दिन बाद घर लौटी किशोरी ने परिजनों को अपने साथ हुई घटना के बारे में बताया, लेकिन लोक लाज और डर के कारण उन्होंने पुलिस में शिकायत नहीं दी। तहरीर के अनुसार, कुछ परिचितों के समझाने पर अंतत: किशोरी की मां ने पांच अप्रैल को पुलिस में तहरीर दी। प्रभारी निरीक्षक सेठ ने बताया की आरोपी ऋषि सेठ के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर फरार आरोपी की तलाश की जा रही है।