STF के हत्थे चढ़े 10 साइबर ठग, डाटा बेचने का करते थे काम
By भाषा | Updated: March 16, 2018 15:33 IST2018-03-16T15:33:12+5:302018-03-16T15:33:12+5:30
साइबर ठगों के सक्रिय होने की सूचना मिलने पर एसटीएफ ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की और 10 ठगों को गिरफ्तार किया।

STF के हत्थे चढ़े 10 साइबर ठग, डाटा बेचने का करते थे काम
नोएडा, 16 मार्च: राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र नोएडा में शुक्रवार सुबह उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने छापेमारी कर 10 ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जो साइबर ठगी करने वाले लोगों को डाटा बेचते थे। पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल फोन, लैपटॉप, एटीएम कार्ड बरामद किये हैं। एसपी एसटीएफ (साइबर क्राइम) त्रिवेणी सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में एक ऐसा गिरोह सक्रिय है जो मोटी रकम लेकर साइबर ठगों को ऑनलाइन मार्केटिंग करने वाली कंपनियों का डाटा, बैंकों का डाटा, नौकरी लगाने वाली कंपनियों का डाटा बेचता है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर एसटीएफ ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कई जगहों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान सौरव कुमार, अनुज कुमार, दिलीप कुमार, विशाल कुमार, दयाल सिंह, हेमंत कुमार, अनुराधा को गिरफ्तार किया। ये सभी दिल्ली के रहने वाले हैं। इसके अलावा जनपद भदोही के रहने वाले अखिलेश कुमार, बड़गांव (जौनपुर) के कमलेश कुमार, जनपद बलिया के मोहम्मद इमरान को गिरफ्तार किया गया।
एसपी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पता चला है कि ये लोग मोटी रकम लेकर साइबर ठगों को डाटा बेचते थे। इनके पास से 14 मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, तीन एटीएम कार्ड और चेकबुक बरामद किये गये हैं।