तेलंगाना: गर्भवती पत्नी को आरोपी ने टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पीने पर किया मजबूर, इलाज के दौरान हो गई मौत, फरार पति पर मामला दर्ज
By आजाद खान | Updated: April 29, 2022 11:21 IST2022-04-29T11:18:41+5:302022-04-29T11:21:32+5:30
पुलिस ने तरुण और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के कई धाराओं में मामला दर्ज किया है।

तेलंगाना: गर्भवती पत्नी को आरोपी ने टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पीने पर किया मजबूर, इलाज के दौरान हो गई मौत, फरार पति पर मामला दर्ज
हैदराबाद: तेलंगाना के निजामाबाद जिले में एक गर्भवती महिला को उसके पति द्वारा टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पिलाने का मामला सामने आया है। इस घटना के बाद महिला की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि आरोपी पति महिला से और दहेज की मांग कर रहा था जो न मिलने पर उन दोनों के बीच झगड़ा होने लगा था। यह झगड़ा अंत में ऐसा रूप ले लिया कि यह यह घटना घट गई है। मामले में पुलिस आरोपी की तलाश में लग गई है। यह घटना निजामाबाद के वर्णी मंडल के राजपेट थांडा में घटी है।
क्या है पूरा मामला
द टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, करीब तीन महीने पहले आरोपी की पत्नी कल्याणी गर्भवती हुई थी और तब से आरोपी उसे परेशान करता था। आरोपी अपनी पत्नी को यह कह कर परेशान करता था कि वह देखने में अच्छी नहीं थी। मामले में पुलिस ने यह भी कहा कि आरोपी पत्नी की गर्भवती होने के बाद और ज्यादा दहेज की भी मांग करने लगा था जिसके कारण दोनों के बीच में हमेशा झगड़ा होता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को जब दोनों के बीच में कहा सुनी हुई तब उसके पति तरूण द्वारा उसे टॉयलेट साफ करने वाला एसिड पीने पर मजबूर किया गया था। महिला के एसिड पीने से इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गई थी।
घटना के बाद आरोपी फरार
इस घटना के बाद आरोपी पति फरार है जिसकी तलाश में पुलिस की टीम लग गई है। महिला के रिश्तेदारों की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी समेत उसके परिवार के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने तरुण और उसके परिवार के दो सदस्यों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 302, 304-बी और 498-ए के तहत मामला दर्ज किया है। महिला के रिश्तेदारों ने भी आरोपी और उसके परिवार वालों द्वारा और दहेज की मांग की पुष्टी की है।