Tarapur police station: शौच करने खेत गई 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म?, अपराधी फरार
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2024 13:02 IST2024-09-26T13:01:30+5:302024-09-26T13:02:28+5:30
Tarapur police station: मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घटना बुधवार को हुई।

सांकेतिक फोटो
मुंगेरः बिहार के मुंगेर जिला के तारापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में शौच करने खेत गई 12 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। मुंगेर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) सैयद इमरान मसूद ने बताया कि घटना बुधवार को हुई। उन्होंने कहा कि तारापुर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म किए जाने का मामला सामने आने के बाद थाना प्रभारी को निर्देश दिया गया है कि मामले में त्वरित कार्रवाई कर फरार अपराधी को गिरफ्तार किया जाए।
साथ ही पीड़िता की चिकित्सकीय जांच कराकर और उसका बयान दर्ज कराया जाए। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता को उसके परिजन इलाज के लिए तारापुर अनुमंडलीय अस्पताल ले गए, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए मुंगेर जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।