Tamil Nadu Thanjavur: शिक्षिका रमानी पर सहकर्मियों के सामने कई बार चाकू से गोदकर मार डाला?, हिरासत में आरोपी युवक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 20, 2024 16:29 IST2024-11-20T15:00:10+5:302024-11-20T16:29:42+5:30

Tamil Nadu Thanjavur: तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है।

Tamil Nadu Thanjavur Teacher Ramani stabbed death multiple times in front of colleagues accused youth in custody | Tamil Nadu Thanjavur: शिक्षिका रमानी पर सहकर्मियों के सामने कई बार चाकू से गोदकर मार डाला?, हिरासत में आरोपी युवक

सांकेतिक फोटो

Highlightsसहकर्मियों के सामने कई बार चाकू से वार किया।घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

Tamil Nadu Thanjavur: तमिलनाडु में तंजावुर जिले के मल्लीपट्टिनम स्थित सरकारी स्कूल में एक युवक द्वारा शिक्षिका की चाकू से गोदकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि स्तब्ध कर देने वाली इस घटना के बाद आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया गया। पुलिस ने बताया कि युवक ने स्कूल के स्टाफ रूम में शिक्षिका पर उनके सहकर्मियों के सामने कथित तौर पर कई बार चाकू से वार किया। इस घटना से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। तमिलनाडु के स्कूल शिक्षा मंत्री अंबिल महेश पोय्यामोझी ने भी मल्लीपट्टनम राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की शिक्षिका रमानी पर हुए हमले की कड़ी निंदा की है। मंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘शिक्षकों के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जा सकती।

हमलावर के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हम शिक्षिका रमानी के शोक संतप्त परिवार, छात्रों और साथी शिक्षकों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।’’ पुलिस ने जानलेवा हमले के पीछे निजी कारण होने का दावा किया है। शिक्षिका को यहां सरकारी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने उनसे तंजावुर जाने और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने के लिए कहा है। पोय्यामोझी ने कहा, ‘‘मैंने जिलाधिकारी से आज स्कूल में छुट्टी घोषित करने और छात्रों को काउंसिलिंग सुविधा प्रदान करने के लिए कदम उठाने को कहा है।’’

इस बीच अन्नाद्रमुक महासचिव ई के पलानीस्वामी ने हत्या की निंदा की और कहा कि इस घटना से पता चलता है कि सरकारी शिक्षकों और चिकित्सकों के लिए कार्यस्थलों पर सुरक्षा का अभाव है। उन्होंने आरोप लगाया कि द्रमुक सरकार कानून-व्यवस्था को बरकरार रखने में नाकाम रही है।

Web Title: Tamil Nadu Thanjavur Teacher Ramani stabbed death multiple times in front of colleagues accused youth in custody

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे