कोयंबटूर में दो हाथी मृत मिले, एक की मौत गोली लगने से, दो भाई गिरफ्तार

By भाषा | Published: July 2, 2020 09:56 PM2020-07-02T21:56:08+5:302020-07-02T21:56:08+5:30

पोस्टमार्टम से पता चला है कि हथिनी को गोली मारी गई है क्योंकि इसके मस्तिष्क में तेज धार वाला धातु का टुकड़ा मिला है.

Tamil Nadu: Elephant gunned down in Coimbatore, another dies from illness | कोयंबटूर में दो हाथी मृत मिले, एक की मौत गोली लगने से, दो भाई गिरफ्तार

कोयंबटूर में दो हाथी मृत मिले, एक की मौत गोली लगने से, दो भाई गिरफ्तार

Highlightsएक हथिनी के मौत के मामले में दो भाईयों को गिरफ्तार किया गया है.नीलगिरी जिले में बांस के एक निजी रिसॉर्ट में एक अन्य हाथी का शव बरामद किया गया है।

तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले में दो हाथी मृत मिले हैं जिनमें से एक की मौत कंडीयूर के निकट गोली लगने से हुयी है जबकि दूसरा संभवत: बीमार था। इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है । दूसरे हाथी का शव पास के नीलगिरी जिले में बरामद किया गया । वन विभाग के अधिकारियों ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कंडीयूर मामले में दो लोगों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया जिन्हें बाद में गिरफ्तार कर लिया गया। ये दोनों आपस में सगे भाई हैं । इन दोनों पर यहां से 45 किलोमीटर दूर मेत्तूपलायम में अपने खेतो में हाथी को गोली मार देने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि 25 साल की इस हथिनी के बायें कान से रक्तस्राव हो रहा था। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि हथिनी को गोली मारी गई है क्योंकि इसके मस्तिष्क में तेज धार वाला धातु का टुकड़ा मिला है जो उसके बाएं कान से होकर दिमाग तक पहुंचा था।

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर लिया गया उन्होंने बताया कि यहां से करीब 20 किलोमीटर दूर वन अधिकारियों को एक अन्य हथिनी के सिरुमुगाई में मरने की सूचना मिली। उन्होंने बताया कि बीस साल की इस हथिनी के बारे में कहा जा रहा है कि उसका स्वास्थ्य ठीक नहीं था और शव परीक्षण के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा।

इस बीच, नीलगिरी जिले में बांस के एक निजी रिसॉर्ट में एक अन्य हाथी का शव बरामद किया गया है। अधिकारियों के अनुसार उसकी मौत संभवत: करंट लगने से हुई है। हाथी ने बांस खींचने का प्रयास किया होगा और उसी वक्त बिजली तार को छू गया होगा। उन्होंने बताया कि हाथी के दांत अपनी जगह पर हैं। 

Web Title: Tamil Nadu: Elephant gunned down in Coimbatore, another dies from illness

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे