तमिलनाडुः हिरासत में पिता-पुत्र की मौत मामले में 5 आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लोगों ने पटाखे फोड़ मनाया जश्न

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 2, 2020 11:15 IST2020-07-02T11:04:46+5:302020-07-02T11:15:43+5:30

मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हुई थी।

Tamil Nadu: 4 accused policemen arrested in custody in father-son death case, people celebrate firecrackers | तमिलनाडुः हिरासत में पिता-पुत्र की मौत मामले में 5 आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, लोगों ने पटाखे फोड़ मनाया जश्न

पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी (फाइल फोटो)

Highlights सीबीसीआईडी ने इस मामले में बुधवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था। पिता पुत्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा गया।

तमिलनाडु के तूतीकोरिन जिले में पुलिस हिरासत में पिता और बेटी की मौत मामले में सीबी-सीआईडी ने 5 आरोपी पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों में इंस्पेक्टर श्रीधर भी शामिल है जिसने कथित रूप से पुलिसकर्मियों से पिता-पुत्र को पीटने के लिए कहा था। आरोपी पुलिसकर्मियों की गिरफ्तारी के बाद ग्रामीणों ने पटाखे फोड़कर जश्न मनाया। बता दें कि में सीबीसीआईडी ने इस मामले में बुधवार को छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था।

क्या है पूरा मामला

मोबाइल फोन की दुकान चलाने वाले पी जयराज और उनके बेटे बेनिक्स को लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने के लिए 19 जून को गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों की मौत कोविलपट्टी के एक अस्पताल में 23 जून को हुई थी जिसके बाद पिता पुत्र के परिजनों ने आरोप लगाया था कि मौत से पहले सतनकुलम पुलिस थाने में पिता पुत्र को बेरहमी से पीटा गया। उनके शरीर पर कई घाव थे। मलाशय से खून बह रह था। कई आंतरिक घाव भी थे। इस घटना से देशव्यापी रोष उत्पन्न हुआ है।

सीबी-सीआईडी के हाथ में जांच

देशभर में घटना को लेकर गुस्से को महौल को देखते हुए सरकार ने जांच सीबीसीआईडी को सौंप दी थी। सीबीसीआईडी के इंस्‍पेक्‍टर जनरल और पुलिस अधीक्षक के नेतृत्‍व में 12 विशेष टीमों का गठन पिता पुत्र की मौत के मामले की जांच के लिए किया गया है। तमिलनाडु के कानून मंत्री ने हाल ही में कहा था कि सरकार पिता बेटे के कातिलों को कड़ी सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।

मानवाधिकार आयोग भी सक्रिय

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने बुधवार को कहा कि उसने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक और राज्य के थूथुकुडी जिले के पुलिस अधीक्षक को पिता पुत्र की मौत के संबंध में नोटिस जारी किया है जिनकी मौत पुलिस द्वारा कथित तौर पर प्रताड़ित किए जाने के कारण हुई थी। एनएचआरसी ने ट्वीट में यह भी कहा कि उसने छह सप्ताह में पुलिस अधिकारियों से रिपोर्ट तलब की है जिसमें कानूनी जांच रिपोर्ट, पोस्टमॉर्टम जांच रिपोर्ट, चिकित्सकीय जांच दस्तावेज, मजिस्ट्रेट जांच रिपोर्ट और दोनों मृतकों की स्वास्थ्य जांच रिपोर्ट शामिल होनी एनएचआरसी में ट्वीट में कहा, “एनएचआरसी ने तमिलनाडु के डीजीपी और थुथुकुडी के पुलिस अधीक्षक को उस मामले में नोटिस भेजा है जिसमें कथित तौर पर पुलिस की यातना से पिता पुत्र की मौत हो गई थी।”

Web Title: Tamil Nadu: 4 accused policemen arrested in custody in father-son death case, people celebrate firecrackers

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे