कंझावला घटना की तरह नोएडा से सामने आया मामला, कार की चपेट में आने से स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की मौत, उसे 500 मीटर तक घसीटा

By मनाली रस्तोगी | Updated: January 5, 2023 12:55 IST2023-01-05T12:54:54+5:302023-01-05T12:55:50+5:30

कौशल यादव 1 जनवरी को देर रात काम कर रहे थे, जब उन्हें नोएडा के सेक्टर 14 में एक कार ने कथित तौर पर टक्कर मार दी थी। पुलिस उन आरोपियों की तलाश कर रही है, जो दुर्घटना के बाद भाग गए थे।

Swiggy delivery executive dies after car hits drags him for 500 metres in Noida | कंझावला घटना की तरह नोएडा से सामने आया मामला, कार की चपेट में आने से स्विगी डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की मौत, उसे 500 मीटर तक घसीटा

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsघटना एक जनवरी की देर रात की है जब मृतक कौशल यादव ड्यूटी पर था।पुलिस ने कहा कि यादव के भाई अमित ने 2 जनवरी को रात 1 बजे उसका पता लगाने के लिए उसे फोन किया था।पुलिस ने बताया कि फोन एक स्थानीय व्यक्ति ने उठाया जिसने अमित को कौशल के बारे में बताया।

नई दिल्ली: 24 वर्षीय डिलीवरी एक्जीक्यूटिव की नोएडा के सेक्टर 14 में एक कार द्वारा कथित तौर पर उसकी बाइक को टक्कर मारने और 500 मीटर तक घसीटने के बाद मौत हो गई। घटना एक जनवरी की देर रात की है जब मृतक कौशल यादव ड्यूटी पर था। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने कहा कि यादव के भाई अमित ने 2 जनवरी को रात 1 बजे उसका पता लगाने के लिए उसे फोन किया था।

पुलिस ने बताया कि फोन एक स्थानीय व्यक्ति ने उठाया जिसने अमित को कौशल के बारे में बताया। पुलिस ने कहा कि 20 वर्षीय अंजलि सिंह की दुर्घटना के समान इस मामले में यादव को भी दुर्घटना के बाद सड़क पर घसीटा गया और आरोपी भागने में सफल रहे। कौशल फ्लाईओवर के पास था जब आरोपी ने कथित तौर पर उसकी बाइक को टक्कर मारी, उसके शव को सड़क पर घसीटा और कार से शव गिरने के बाद फरार हो गया।

इंडियन एक्सप्रेस के अनुसार, एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "हमें नोएडा सेक्टर 14ए के फेज 1 इलाके के पास हुए हादसे के बारे में दिल्ली कंट्रोल रूम से सूचना मिली। व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। हमने आरोपियों की पहचान करने और उन्हें पकड़ने के लिए तीन टीमों का गठन किया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि व्यक्ति को कई मीटर तक घसीटा गया। हम उस पर गौर कर रहे हैं।"

अधिकारी ने आगे कहा, "हादसे की जानकारी ओला के एक कैब ड्राइवर से मिली। हम इस ड्राइवर को नहीं जानते हैं और वह वहां कैसे था। हम उसका भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी का विश्लेषण किया जा रहा है और आपत्तिजनक वाहन पर तकनीकी निगरानी की जा रही है।" 

अमित की शिकायत पर लापरवाही से गाड़ी चलाने और मौत का कारण बनने की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। एफआईआर में कहा गया, "मेरा भाई कौशल स्विगी में डिलीवरी एजेंट के रूप में काम करता है। जब मैंने 1 जनवरी को उन्हें फोन किया, तो एक ओला कैब ड्राइवर ने फोन उठाया और मुझे बताया कि मेरे भाई को एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी है, जो उन्हें फ्लाईओवर से पास के मंदिर तक खींच ले गया। मैं मौके पर पहुंचा और मंदिर के पास अपने भाई का शव पड़ा पाया।"

Web Title: Swiggy delivery executive dies after car hits drags him for 500 metres in Noida

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे