पीड़िता जेल में और चिन्मयानंद कर रहे हैं 'हॉस्पिटल ट्रैवल', पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद आंख दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे केजीएमयू

By भाषा | Updated: October 1, 2019 13:24 IST2019-10-01T13:24:16+5:302019-10-01T13:24:16+5:30

Swami Chinmayanand Rape Case स्वामी चिन्मयानंद का रेप केस: शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था।

swami chinmayanand rape case update chinmayanand shift KGMU After discharged SGPGI | पीड़िता जेल में और चिन्मयानंद कर रहे हैं 'हॉस्पिटल ट्रैवल', पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद आंख दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे केजीएमयू

पीड़िता जेल में और चिन्मयानंद कर रहे हैं 'हॉस्पिटल ट्रैवल', पीजीआई से छुट्टी मिलने के बाद आंख दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे केजीएमयू

Highlightsस्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगने के बाद कोर्ट ने 20 सितंबर को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया था।शाहजहांपुर पीड़िता पर स्वामी चिन्मयानंद से जबरन वसूली का आरोप है।

यौन उत्पीड़न के आरोप में गिरफतार पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद सोमवार रात संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान से छुटटी मिलने के बाद आंख में दर्द की शिकायत लेकर किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी :केजीएमयू: पहुंच गए। अस्पताल के डॉक्टरों ने हालांकि दवायें देकर उन्हें 16 अक्टूबर को जांच के लिये बुलाया।

केजीएमयू के सूत्रों के अनुसार चिन्मयानंद पीजीआई से छुटटी मिलने के बाद केजीएमयू में आंख दर्द की शिकायत लेकर पहुंचे, उनके समर्थक चाहते थे कि स्वामी को वहां भर्ती कर लिया जाए। केजीएमयू के मीडिया प्रभारी डॉ. संदीप तिवारी ने 'भाषा' को बताया कि स्वामी चिन्मयानंद कल देर शाम आंख में दर्द की शिकायत लेकर ट्रामा सेंटर पहुंचे थे।

जहां डॉ अरुण शर्मा ने उनकी आंख की जांच की और उन्हें परीक्षण के लिये 16 अक्टूबर को बुलाया गया है। समर्थकों द्वारा उन्हें भर्ती किए जाने का दबाव बनाने के सवाल पर उन्होंने कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। इस पूरे ड्रामे के बाद आखिरकार वह देर रात करीब ढाई बजे शाहजहांपुर जेल पहुंचे।

गौरतलब है कि चिन्मयानंद को 23 सितंबर को सीने में दर्द तथा निम्न रक्तचाप की शिकायत के बाद संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में भर्ती कराया गया था । उनकी ‘एंजियोग्राफी’ की गयी लेकिन कोई अवरोध नहीं पाया गया। स्वास्थ्य संबंधी अन्य समस्याओं के कारण वह अब तक पीजीआई में ही भर्ती थे। 

Web Title: swami chinmayanand rape case update chinmayanand shift KGMU After discharged SGPGI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे