चिन्मयानंद रेप केस: आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपये के ब्लैकमेलिंग का है चार्ज

By पल्लवी कुमारी | Updated: September 25, 2019 10:09 IST2019-09-25T10:09:34+5:302019-09-25T10:09:34+5:30

शाहजहांपुर केस: स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाया था। पीड़िता ने कहा था कि स्वामी चिन्मयानंद उसे और उसके परिवार को भी जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

swami chinmayanand rape case shahjahanpur law student arrested, need to know about case | चिन्मयानंद रेप केस: आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपये के ब्लैकमेलिंग का है चार्ज

चिन्मयानंद रेप केस: आरोप लगाने वाली छात्रा गिरफ्तार, 5 करोड़ रुपये के ब्लैकमेलिंग का है चार्ज

Highlightsरेप के आरोप लगने के बाद स्वामी चिन्मयानंद 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। छात्रा के आरोप लगाने के बाद मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया था और एसआईटी को जांच के निर्देश दिये हैं।

बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय राज्य गृहमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली शाहजहांपुर की लॉ की छात्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता पर स्वामी चिन्मयानंद से जबरन वसूली का आरोप है। हिन्दुस्तान टाइम्स में छपी रिपोर्ट के अनुसार, एसआईटी प्रमुख आईजीपी नवीन अरोड़ा ने बताया कि आरोप लगाने वाली लड़की को गिरफ्तार किया गया है। छात्रा पर अपने दोस्तों के साथ मिलकर चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है। असल में जांच कर रही है टीम को इस बात की लीड मिली है कि पीड़िता द्वारा स्वामी चिन्मयानंद को ब्लैकमेल किया जा रहा था। हालांकि बीते दिन ( 23 सितंबर) को पीड़िता के वकील अनुप तिवारी ने गिरफ्तारी को खबर को झूठा बता दिया था। 

जबरन वसूली के लीड मिलने के बाद एसआईटी ने पीड़िता और उसके दोस्त पर केस दर्ज किया था। इससे पहले स्वामी चिन्मयानंद से पांच करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में एसआईटी ने पीड़िता के दोस्त को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी।

शाहजहांपुर की छात्रा की अग्रिम जमानत अर्जी को कोर्ट से बीते दिन मंजूर कर लिया था। कोर्ट ने मामले में अगली सुनवाई 26 सितंबर को होगी। पीड़िता के वकील ने कहा था कि पीड़िता की गिरफ्तारी की खबर पूरी तरह झूठी है। हमारे पास जांच एजेंसी की ओर से अभी तक कोई नोटिस या किसी तरह के कार्रवाई की कोई सूचना नहीं दी गई है।

जानें क्या है स्वामी चिन्मयानंद का रेप केस का पूरा मामला 

यौन उत्पीड़न मामले में स्वामी चिन्मयानंद को विशेष जांच दल की एक टीम ने 20 सितंबर की सुबह उनके आवास से गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जहां से उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। स्वामी शुकदेवानंद विधि महाविद्यालय में पढ़ने वाली एलएलएम की छात्रा ने 24 अगस्त 2019 को एक वीडियो वायरल कर स्वामी चिन्मयानंद पर शारीरिक शोषण और कई लड़कियों की जिंदगी बर्बाद करने का आरोप लगाया। 

वीडियो वायरल होने के बाद छात्रा लापता हो गई थी। मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वत संज्ञान लिया। जिसके बाद लापता पीड़िता 30 अगस्त को अपने दोस्त के राजस्थान में मिली। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर पीड़िता को कोर्ट के समक्ष पेश किया गया। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर एसआईटी ने मामले की जांच शुरू की।

Web Title: swami chinmayanand rape case shahjahanpur law student arrested, need to know about case

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे