रात्रि ड्यूटी के दौरान सोते पाया, नौकरी से निकाले जाने से नाराज शख्स और दोस्त ने फर्म के मालिक, पिता और चाचा को मार डाला, वेदांत टेक्सो कंपनी में हड़कंप

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 25, 2022 07:19 PM2022-12-25T19:19:00+5:302022-12-25T19:19:48+5:30

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूरत पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है तथा मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है।

Surat man and friend stabbed owner firm, his father and uncle death murder Anger being fired 10 days ago creating stir in Vedanta Texo Company | रात्रि ड्यूटी के दौरान सोते पाया, नौकरी से निकाले जाने से नाराज शख्स और दोस्त ने फर्म के मालिक, पिता और चाचा को मार डाला, वेदांत टेक्सो कंपनी में हड़कंप

मामले की जांच के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।

Highlightsमालिक,उनके पिता और चाचा की चाकू मार कर हत्या कर दी।सूरत पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई थी।मामले की जांच के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है।

सूरतः  गुजरात के सूरत में नौकरी से निकाले जाने से नाराज एक व्यक्ति और उसके सहयोगी ने रविवार को एक कशीदाकारी फर्म के मालिक, उसके पिता और चाचा की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सूरत शहर में अमरोली इलाके के अंजनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित वेदांत टेक्सो कंपनी में यह तिहरा हत्याकांड हुआ।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सूरत पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है तथा मामले की जांच के लिए एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित किया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन 5) हर्षद मेहता ने कहा, “आरोपी और उसका सहयोगी रविवार सुबह फर्म में आया था तथा इसके मालिक,उनके पिता और चाचा की चाकू मार कर हत्या कर दी।”

मृतकों की पहचान कल्पेश ढोलकिया (36), धनजी ढोलकिया (61) और घनश्याम राजोडिया (48) के रूप में हुई है। पुलिस उपायुक्त ने कहा, “कशीदाकारी फर्म के मालिक और उसके कर्मचारी के बीच विवाद होने के बाद यह घटना हुई। आरोपी से पूछताछ में पता चला कि फैक्टरी के मालिक ने 10 दिन पहले इस व्यक्ति को नौकरी से निकाल दिया था क्योंकि वह रात्रि ड्यूटी के दौरान सोते पाया गया था।

उस समय उनके बीच तीखी बहस हुई थी।” मेहता ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को धारदार हथियारों से लैस होकर फैक्टरी में जाते हुए और कंपनी के मालिक, उसके पिता और चाचा पर कई बार हमला करते हुए देखा जा सकता है। उन्होंने कहा, “पूरी घटना बहुत गंभीर और दुखद है। सूरत पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी को पकड़ने के लिए लगाई गई थी।”

उन्होंने कहा कि मामले की जांच के लिए उनके नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा, “फॉरेंसिक टीम की मदद से साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं और हमारा लक्ष्य एक सप्ताह के भीतर आरोप पत्र दाखिल करना है। प्राथमिक जांच से पता चला कि आरोपी ने फर्म के मालिक से विवाद होने के बाद ऑनलाइन चाकू खरीदा था।” 

Web Title: Surat man and friend stabbed owner firm, his father and uncle death murder Anger being fired 10 days ago creating stir in Vedanta Texo Company

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे