Sultanpur News: घर से बाहर टहलने निकले युवक की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 4, 2025 12:13 IST2025-04-04T12:11:28+5:302025-04-04T12:13:10+5:30

Sultanpur News: पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया।

Sultanpur News young man who went out for walk was murdered the attackers shot him dead | Sultanpur News: घर से बाहर टहलने निकले युवक की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

Sultanpur News: घर से बाहर टहलने निकले युवक की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना

Sultanpur News: सुल्तानपुर जिले के एक गांव में 26 वर्षीय युवक की हथियारबंद लोगों ने कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना बृहस्पतिवार रात कादीपुर कोतवाली क्षेत्र के मलिकपुर नोनरा गांव के पास की है जब गांव का ही निवासी राकेश विश्वकर्मा भोजन करने के बाद टहलने के लिए घर से निकला था।

उसने बताया कि घर से कुछ ही दूर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने विश्वकर्मा को गोली मार दी। परिजन तथा अन्य ग्रामीणों ने उसे तत्काल कादीपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान विश्वकर्मा ने दम तोड़ दिया।

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है और प्रथम दृष्टया यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत होता है। उन्होंने बताया कि कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। सिंह ने बताया कि विश्वकर्मा पर भी कई मामले दर्ज हैं। 

Web Title: Sultanpur News young man who went out for walk was murdered the attackers shot him dead

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे