सुलतानपुरः रात 12 बजे लगी आग, 2 वर्षीय बेटी जिंदा जली, पत्नी गीता बुरी तरह झुलसी, सारा सामान जलकर राख, 3 बच्चों को बचाया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 21, 2025 09:51 IST2025-04-21T09:50:49+5:302025-04-21T09:51:20+5:30

पत्नी गीता (35) बुरी तरह झुलस गयीं। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

Sultanpur Fire broke out at 12 midnight, 2-year-old daughter burnt alive, wife Geeta badly burnt, all belongings burnt to ashes, 3 children rescued | सुलतानपुरः रात 12 बजे लगी आग, 2 वर्षीय बेटी जिंदा जली, पत्नी गीता बुरी तरह झुलसी, सारा सामान जलकर राख, 3 बच्चों को बचाया

file photo

Highlightsस्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी गीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

सुलतानपुरः सुलतानपुर जिले के एक गांव में स्थित घर में आग लग जाने से दो वर्षीय बच्ची की मौत हो गयी और उसकी मां गंभीर रूप से झुलस गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, बल्दीराय थाना क्षेत्र के पूरे लाला मजरे सोनवरसा गांव में हरीश वर्मा के घर में रविवार रात करीब 12 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गयी। इस हादसे में हरीश की दो वर्षीय बेटी पूनम की आग में झुलसकर मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी गीता (35) बुरी तरह झुलस गयीं। आग इतनी भीषण थी कि घर का सारा सामान जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों ने तत्काल मदद की और आग पर काबू पाया। गंभीर रूप से झुलसी गीता को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। वर्तमान में उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। हरीश वर्मा के अन्य तीन बच्चों को बचा लिया गया है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।

आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस सभी पहलुओं से मामले की जांच में जुटी है। बल्दीराय के थाना प्रभारी नारद मुनि सिंह ने बताया कि बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

दिल्ली की एक फैक्टरी में लगी आग, कोई हताहत नहीं

दिल्ली के लॉरेंस रोड औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक फैक्टरी में सोमवार सुबह आग लग गई। दिल्ली अग्निशमन सेवा (डीएफएस) ने यह जानकारी दी। डीएफएस ने बताया कि इस घटना में किसी के घायल होने की अभी तक कोई सूचना नहीं मिली है। डीएफएस के एक अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस रोड के केपीएम इलाके में स्थित एक फैक्टरी में आग लगने की सूचना सुबह करीब सात बजकर 20 मिनट पर मिली।

उन्होंने कहा, ‘‘दमकल की कुल 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। आग बुझाने का काम जारी है।’’ अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लेने के बाद विस्तृत जांच की जाएगी।

Web Title: Sultanpur Fire broke out at 12 midnight, 2-year-old daughter burnt alive, wife Geeta badly burnt, all belongings burnt to ashes, 3 children rescued

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे