सुलतानपुरः छप्पर के नीचे मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को जंगली जानवर उठाया, सिर पर गहरे जख्म होने से मौत, बच्ची के रोने की आवाज सुन...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 3, 2024 15:54 IST2024-09-03T15:51:53+5:302024-09-03T15:54:19+5:30

वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई जा रही है ताकि पता चल सके कि किस वन्यजीव ने हमला किया था।

Sultanpur 2 month old girl sleeping her mother shed picked wild animal died due deep wound head sound girl's cry was heard | सुलतानपुरः छप्पर के नीचे मां के साथ सो रही 2 माह की बच्ची को जंगली जानवर उठाया, सिर पर गहरे जख्म होने से मौत, बच्ची के रोने की आवाज सुन...

सांकेतिक फोटो

Highlightsदो माह की बच्ची काजल के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी।कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया। बच्ची के सिर में गहरे जख्म हो गए थे।

सुलतानपुरः उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में भेड़ियों के आतंक के बीच सुलतानपुर के मोतिगरपुर इलाके में छप्पर के नीचे अपनी मां के साथ सो रही दो माह की एक बच्ची को कोई जंगली जानवर उठा ले गया और सिर पर गहरे जख्म होने से उसकी मौत हो गयी। प्रभागीय वन अधिकारी अमित कुमार ने मंगलवार को बताया कि मोतिगरपुर थाना क्षेत्र स्थित कोड़रिया पुरवे में किसी जंगली जानवर द्वारा एक बच्ची को उठा ले जाने की सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि वन विभाग की टीम निगरानी के लिए लगाई जा रही है ताकि पता चल सके कि किस वन्यजीव ने हमला किया था।

बच्ची के पिता मोनू ने बताया कि उनकी पत्नी मुस्कान सोमवार रात अपनी दो माह की बच्ची काजल के साथ छप्पर के नीचे सो रही थी और इसी दौरान कोई जंगली जानवर बच्ची को उठा ले गया। उन्होंने कहा कि घर से कुछ दूरी पर बच्ची के रोने की आवाज सुनकर वह और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, तब तक जानवर उसे छोड़कर भाग गया।

मोनू के मुताबिक बच्ची के सिर में गहरे जख्म हो गए थे। उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई शुरू की है।

Web Title: Sultanpur 2 month old girl sleeping her mother shed picked wild animal died due deep wound head sound girl's cry was heard

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे