खुल गया 24 वर्षीय इंस्टाग्राम स्टार की मर्डर का राज, 33 वर्षीय सुगरडैडी ने पुलिस के सामने कबूला गुनाह
By रामदीप मिश्रा | Updated: August 2, 2019 16:49 IST2019-08-02T16:49:42+5:302019-08-02T16:49:42+5:30
मैक्सिम ने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने 24 वर्षीय प्रेमिका को पिछले सप्ताह मास्को में बार-बार अपमानित करने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

File Photo
एक युवक ने अपनी प्रेमिका की हत्या करके उसे सूटकेस में बंद कर दिया और जब उस हत्याकांड का रहस्य खुला थो सभी के होश उड़ गए। दरअसल, मामला रूस के मॉस्को शहर का है, जहां प्रेमी ने उसके साथ रह रही प्रेमिका की हत्या इस वजह से कर दी कि वह उसके लुक को लेकर टिप्पणियां करती थी।
इस मामले को लेकर रूसी अधिकारियों का कहना है कि शुगर डैडी (बॉयफ्रेंड की तरह) ने अपनी प्रेमिका जोकि इंस्टाग्राम की स्टार है उसकी हत्या करना कबूल कर लिया है। युवक का नाम मैक्सिम गारेयेव (33) है और मृत युवती का नाम कैथरीन काराग्लानोवा है।
खबरों के अनुसार, मैक्सिम ने अधिकारियों के सामने स्वीकार किया कि उसने अपने 24 वर्षीय प्रेमिका को पिछले सप्ताह मास्को में बार-बार अपमानित करने के बाद चाकू से गोदकर हत्या कर दी। अधिकारियों के अनुसार, युवक ने दावा किया कि वह अपनी प्रेमिका को खर्चे के लिए समय से पैसे दे देता था और उसे अपने रास्ते से इसलिए हटाया क्योंकि वह अक्सर कहती थी कि वह आकर्षक नहीं दिखता है।
युवक ने अधिकारियों को बताया कि कैथरीन का कहना था कि वह बहुत बुरा दिखता है और उसकी शक्ल प्लास्टिक सर्जरी से भी नहीं सुधारी जा सकती है। मैं उसकी इस तरक की बात को बर्दाश्त नहीं कर सका और उसने कैथरीन की 25वें जन्मदिन से कुछ दिन पहले बीते शुक्रवार को हत्या कर दी। मृत युवती के इंस्टाग्राम पर 87,000 से अधिक फॉलोअर्स थे।
खबरों के अनुसार, हत्या के बाद युवक ने प्रेमिका का शव एक सूटकेस में बंद कर दिया था और कोर्ट में पेशी के दौरान उसने अपने माता-पिता से माफी मांगी है और संवाददाताओं से कहा कि "खुद के लिए शर्मिंदा है।"