मध्य प्रदेश: मार्कशीट में देरी को लेकर छात्र ने इंदौर के फार्मेसी कॉलेज में प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

By रुस्तम राणा | Updated: February 21, 2023 16:27 IST2023-02-21T16:26:09+5:302023-02-21T16:27:12+5:30

आरोपी छात्र आशुतोष ने खुलासा किया कि उसने अपने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा दी थी और परिणाम जुलाई 2022 में आया था। हालांकि, कई बार अनुरोध करने के बाद भी, कॉलेज उसे मार्कशीट प्रदान नहीं कर रहा था।

Student sets principal on fire at Indore's pharmacy college over delay in marksheet, held | मध्य प्रदेश: मार्कशीट में देरी को लेकर छात्र ने इंदौर के फार्मेसी कॉलेज में प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

मध्य प्रदेश: मार्कशीट में देरी को लेकर छात्र ने इंदौर के फार्मेसी कॉलेज में प्रिंसिपल को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

Highlightsप्रिंसिपल पर हमला करने के बाद आरोपी छात्र करना चाहता था सुसाइडअपनी मार्कशीट को लेकर कॉलेज से परेशान था पूर्व छात्रइससे पहले इसी मामले को लेकर उसने एक प्रोफेसर को भी मारा था चाकू

इंदौर: इंदौर के बीएम कॉलेज के एक पूर्व छात्र ने सोमवार को कथित तौर पर अपने कॉलेज की प्रिंसिपल पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी। आशुतोष श्रीवास्तव नाम का पूर्व छात्र अपनी मार्कशीट मिलने में देरी से परेशान था और जब वह घर लौट रहा था तो उसने महिला प्रधानाध्यापक पर हमला कर दिया। इंदौर के पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह विर्दे ने कहा कि कॉलेज की प्राचार्य 54 वर्षीय विमुक्ता शर्मा 90 फीसदी जल चुकी हैं और फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं हैं।

कर्मचारियों ने बुझाई आग, हमला करने के बाद आरोपी भी करना चाहता था सुसाइड

पीड़िता कॉलेज की इमारत की ओर भागी, जिसके बाद कर्मचारियों ने आग बुझाई और उसे अस्पताल ले गए। आरोपी के हाथ और सीने में भी चोटें आई हैं। उसने तिंछा फॉल में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की लेकिन एक चौकीदार ने उसे रोक दिया। चौकीदार उसे थाने ले गए जहां उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया और कहा कि वह प्रिंसिपल से परेशान था। 

मार्कशीट को लेकर कॉलेज से परेशान था पूर्व छात्र

पूछताछ के दौरान, आशुतोष ने खुलासा किया कि उसने अपने सातवें और आठवें सेमेस्टर की परीक्षा दी थी और परिणाम जुलाई 2022 में आया था। हालांकि, कई बार अनुरोध करने के बाद भी, कॉलेज उसे मार्कशीट प्रदान नहीं कर रहा था। इससे नाराज होकर उसने महिला प्रधानाध्यापक पर उस समय हमला कर दिया जब वह घर लौट रही थी। वह पूर्व में भी प्राचार्य को प्रताड़ित कर चुका है। प्रधानाध्यापक ने इसकी शिकायत थाने में की थी, लेकिन मामूली बात समझकर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

इससे पहले एक प्रोफेसर को भी मारा था चाकू

दरअसल उसने पहले कॉलेज के एक प्रोफेसर पर चाकू से हमला किया था जिसके लिए उसे पिछले दिनों गिरफ्तार भी किया गया था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आगे की कार्रवाई की जा रही है। प्राचार्य की हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है। वह स्पताल में जिंदगी और मौत के बीच झूल रही हैं। 

Web Title: Student sets principal on fire at Indore's pharmacy college over delay in marksheet, held

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे