अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिली, सच्चाई जानकर पुलिस ने भी सर पकड़ लिया

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: September 20, 2023 05:05 PM2023-09-20T17:05:54+5:302023-09-20T17:07:13+5:30

सूचना देने वाले छात्र की उम्र 12 साल है। यूट्यूब पर उसने एक न्यूज कंटेंट देखा था जिसमें 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की खबर साझा की गई थी जिसके बाद छात्र ने यह सूचना पुलिस को दी।

student informed the police about the bombing of Ayodhya Ram temple after watching video on YouTube | अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिली, सच्चाई जानकर पुलिस ने भी सर पकड़ लिया

अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिली थी

Highlightsअयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलीसूचना देने वाले छात्र की उम्र 12 साल निकलीयूट्यूब पर उसने एक न्यूज कंटेंट देखा था

बरेली: अयोध्याराम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने से पुलिस के होश उड़ गए। इस मामले में पुलिस ने एक 14 वर्षीय लड़के को गिरफ्तार किया। इटौरिया, फतेहगंज पूर्वी, बरेली के निवासी कक्षा 8 के छात्र ने 19 सितंबर की शाम को आपातकालीन हेल्पलाइन 112 पर कॉल किया और कहा कि 21 सितंबर को राम मंदिर को उड़ा दिया जाएगा। फोन कॉल आते ही पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने जब उसका नाम-पता पूछा तो वह डर गया और मोबाइल बंद कर फोन काट दिया।

आपातकालीन नंबर पर अयोध्या राम मंदिर को बम से उड़ाए जाने की सूचना मिलने के बाद जांच के लिए  12 साल के किशोर को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि किशोर ने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था, जिसमें अयोध्या राम मंदिर को बम उड़ाए जाने की जानकारी थी, जिसके बाद उसने पुलिस को इस बारे में सूचित किया। पुलिस ने पूछताछ के बाद किशोर को छोड़ दिया। 

मामले की जानकारी देते हुए बरेली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) ग्रामीण मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को पुलिस के आपातकालीन नंबर पर अयोध्या के राम मंदिर को बम से उड़ाने संबंधी एक फोन आया। उन्होंने बताया कि फोन बरेली से आया था, जिसके बाद अयोध्या में विशेष अलर्ट के साथ बरेली में फोन करने वाले की तलाश शुरू हुई।

फोन नंबर के आधार पर पता थाना फतेहगंज पूर्वी के अटरिया गांव का निकला। संबंधित पते पर जब पुलिस पहुंची तो फोन करने वाले की पहचान आठवीं कक्षा छात्र एक किशोर के रूप में हुई। मिश्रा ने बुधवार को कहा कि किशोर ने पूछताछ में बताया कि उसने यूट्यूब पर एक वीडियो देखा था जिसमें राम मंदिर को 21 सितंबर को बम से उड़ाने की बात कही गई थी। इसके बाद उसने आपातकालीन नंबर पर फोन कर घटना की सूचना दी।

 मिश्रा ने बताया कि छात्र की उम्र 12 साल है। यूट्यूब पर उसने एक न्यूज कंटेंट देखा था जिसमें 21 सितंबर को राम मंदिर को बम से उड़ाने की खबर साझा की गई थी जिसके बाद छात्र ने यह सूचना पुलिस को दी। मामले में जांच जारी है। पुलिस ने पूछताछ के बाद किशोर को छोड़ दिया। 

Web Title: student informed the police about the bombing of Ayodhya Ram temple after watching video on YouTube

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे