दिल्ली: लॉकडाउन में लूटपाट मचा रहे हैं बेखौफ बदमाश, आधी रात को पायलट को गन प्वाइंट पर लूटा और किया हमला

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 4, 2020 08:51 IST2020-06-04T08:51:18+5:302020-06-04T08:51:18+5:30

कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान कई रिपोर्ट में कहा गया है कि हाल के दिनों में आईआईटी-दिल्ली के पास कई लोगों को इसी तरह से बदमाशों ने लूटा है। 

SpiceJet Pilot Robbed At Gunpoint, Left Bleeding Near IIT-Delhi During Coronavirus Lockdown | दिल्ली: लॉकडाउन में लूटपाट मचा रहे हैं बेखौफ बदमाश, आधी रात को पायलट को गन प्वाइंट पर लूटा और किया हमला

वह कार जिससे पायलट युवराज तेवतिया ऑफिस जा रहे थे (घटना के बाद की तस्वीर)

Highlights पायलट युवराज तेवतिया ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई वारदात फोटो के साथ शेयर की है।गैंग के चले जाने के बाद पायलट ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम अपराध स्थल पर पहुंची।

नई दिल्ली:दिल्ली में लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर बेखौफ बदमाश लूटपाट मचा रहे हैं। ताजा मामला साउथ दिल्ली का है। जहां बुधवार (3 जून) की आधी रात को स्पाइसजेट के पायलट युवराज तेवतिया को 10 बाइक सवार बदमाशों ने गन प्वाइंट पर लूट लिया और उनपर चाकू से हमला भी किया। आईआईटी दिल्ली फ्लाईओवर पर पायलट से 34 हजार रुपये लूटने के बाद और चाकुओं से हमला करने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। जिसके बाद पायलट ने किसी तरह से पुलिस को संपर्क किया। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

पायलट की खून से लथपथ कार की तस्वीरें और हमले को लेकर लोग सोशल मीडिया पर काफी लिख रहे हैं। पायलट युवराज तेवतिया ने सोशल मीडिया पर अपने साथ हुई वारदात फोटो के साथ शेयर की है।

स्पाइसजेट पायलट, युवराज तेवतिया, जो एक फ्लाइट कैप्टन है, फरीदाबाद में अपने घर से ऑफिस की कार से 1 बजे एयरपोर्ट जा रहे थे। एफआईआर के मुताबिक जब वह आईआईटी दिल्ली के पास एक फ्लाईओवर पर पहुंचे, तो कम से कम 10 लोग पांच बाइक पर सवार होकर उनका पीछा करने लगे। पायलट को जबरन इन बदमाशों ने कार रोकने को कहा।  

पायलट युवराज तेवतिया ने कहा कि बदमाशों ने कार को घेर लिया और खिड़कियां तोड़ दीं। उन्ही बदमाशों में से एक ने पिस्तौल की नोक पर पायलट को सिर पर मार दिया। उसके बाद बदमाशों ने उसका सामान छीन लिया और साथ ही 34 हजार ले गए।

बदमाशों ने वहां से भागने के पहले पायलट युवराज तेवतिया पर चाकू से हमला किया, जिससे वह कार के बाहर ना निकल पाए। टूटी हुईं कार की तस्वीरों में खून देखा जा सकता है। खून से लथपथ कार की खिड़कियां टूटी हुई दिखाई दे रही हैं और कांच के टुकड़े सीट पर बिखरे पड़े हैं।

गैंग के चले जाने के बाद पायलट ने पुलिस को फोन किया, जिसके बाद पुलिस की एक टीम अपराध स्थल पर पहुंची। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 
 

Web Title: SpiceJet Pilot Robbed At Gunpoint, Left Bleeding Near IIT-Delhi During Coronavirus Lockdown

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे