'पीए सुधीर ने सोनाली के साथ किया था दुष्कर्म, संपत्ति के लिए की हत्या', गोवा पुलिस को दी गई तहरीर में परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

By शिवेंद्र राय | Updated: August 24, 2022 18:40 IST2022-08-24T18:39:00+5:302022-08-24T18:40:53+5:30

सोनाली फोगाट का परिवार गोवा पहुंच चुका है। गोवा पुलिस को दी गई एक तहरीर में सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने आरोप लगाया है कि सोनाली के पीए सुधीर सांगवान ने 3 साल पहले सोनाली के साथ दुष्कर्म किया था। सोनाली के परिजनों का कहना है कि सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर ने ही संपत्ति के लिए सोनाली की हत्या की है।

Sonali Phogat brother Rinku Dhaka accused PA Sudhir Sangwan of rape and murder charges in his complaint | 'पीए सुधीर ने सोनाली के साथ किया था दुष्कर्म, संपत्ति के लिए की हत्या', गोवा पुलिस को दी गई तहरीर में परिवार ने लगाया गंभीर आरोप

सोनाली फोगाट की मौत को लेकर तमाम तरह के सवाल उठ रहे हैं

Highlightsसोनाली के भाई ने पीए सुधीर और उसके दोस्त सुखविंदर पर लगाया आरोपपीए सुधीर पर सोनाली के साथ दुष्कर्म का आरोपवीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया

नई दिल्ली: टिकटॉक स्टॉर और भाजपा नेता सोनाली फोगाट की मौत के बाद परिजनों ने साजिश का आरोप लगाया है। सोनाली के घरवालों की तरफ से गोवा के थाने में दी गई तहरीर में सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सोनाली के भाई रिंकु ढाका ने गोवा के अंजुना थाने में 4 पन्नो की तहरीर दी है। इसमें कहा गया है कि पीए सुधीर सांगवान की नजर सोनाली की संपत्ति पर थी और उसने सोनाली को नशे की दवा खिलाकर उनके साथ बलात्कार भी किया था। 

सोनाली के भाई ने अपनी तहरीर में लिखा है कि सुधीर सांगवान और उसके साथी सुखविंदर से सोनाली की पहचान 2019 में चुनावों के दौरान ही हुई थी। सोनाली सुधीर पर भरोसा करने लगी थीं और उसे अपना पीए भी बना लिया था। रिंकू ढाका ने लिखा है कि सुधीर ने जल्दी ही सोनाली की हर चीज को नियंत्रित करना शुरू कर दिया। उसने सोनाली के पुराने नौकरों को काम से निकाल दिया। वह सोनाली के लिए खाना भी खुद ही बनाता था। 

गोवा के थाने में दी गई तहरीर के मुताबिक सोनाली ने अपने जीजा अमन को तीन साल पहले बताया था कि सुधीर ने उनके खाने में नशीला पदार्थ मिलाकर उनके साथ दुष्कर्म किया था। इस दौरान सुधीर ने वीडियो भी बना ली थी जिसको वायरल करने की धमकी देकर बार-बार सोनाली का बलात्कार करता था। तहरीर में कहा गया है कि सुधीर सांगवान वीडियो दिखाकर सोनाली की व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन को बर्बाद करने की धमकी देता था इसलिए सोनाली कुछ नहीं कर पाती थीं।

गोवा पुलिस को दी गई तहरीर में यह भी कहा गया है कि सोनाली के फोन, उनकी संपत्तियों के दस्तावेज और एटीएम कार्ड भी सुधीर ही रखता था। सुधीर के दवाब में सोनाली ने अपने दोस्तों से बात करना भी बंद कर दिया था। सोनाली फोगाट की मौत की परिजनों ने सीबीआई जांच की भी मांग की है। गोवा पुलिस को दी गई तहरीर में बलात्कार और ब्लैकमेलिंग जैसी घटनाओं के जिक्र को बाद ये मामला अब और पेचिदा हो गया है।

बता दें कि सोनाली फोगाट का परिवार भी गोवा पहुंच चुका है और सोनाली के पीए सुधीर सांगवान और उसके दोस्त सुखविंदर पर संपत्ति हड़पने के लिए हत्या करने का आरोप लगाया है। सोनाली के परिवार ने यह भी कहा कि गोवा आने के बाद उन्हें पता चला कि यहां सोनाली की किसी भी फिल्म की शूटिंग नहीं थी।

Web Title: Sonali Phogat brother Rinku Dhaka accused PA Sudhir Sangwan of rape and murder charges in his complaint

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे