कुआलालंपुर, मलेशिया और कुवैत से आने वाले यात्रियों से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर तस्करी का सोना जब्त किया गया

By अनुभा जैन | Published: October 21, 2023 05:48 PM2023-10-21T17:48:20+5:302023-10-21T17:50:00+5:30

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तीन यात्रियों से 1 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक ही दिन में दो महिलाओं से कुल 67.57 लाख रुपये का सोना जब्त किया।

Smuggled gold seized at Bengaluru airport from passengers arriving from Kuala Lumpur, Malaysia and Kuwait | कुआलालंपुर, मलेशिया और कुवैत से आने वाले यात्रियों से बेंगलुरु हवाई अड्डे पर तस्करी का सोना जब्त किया गया

(प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsबेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर पकड़े गए तस्करतीन यात्रियों से 1 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया गयाहवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के तरीके को देखकर अधिकारी हैरान से रह गये

बेंगलुरु: देवनहल्ली के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोने की तस्करी के तरीके को देखकर अधिकारी हैरान से रह गये। मलेशिया, कुवैत और कुआलालंपुर के तीन यात्रियों ने शुक्रवार, 20 अक्टूबर की देर रात और शनिवार 21 अक्टूबर के तड़के हवाई अड्डे में सोने की तस्करी करने की कोशिश की। हालांकि सीमा शुल्क अधिकारियों को शायद पहले से आभास हो गया था इसलिए तस्करों की योजना सफल नहीं हुई।

बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग ने तीन यात्रियों से 1 किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक ही दिन में दो महिलाओं से कुल 67.57 लाख रुपये का सोना जब्त किया। कुआलालंपुर से यहां हवाई अड्डे पर आई भारतीय मूल की एक महिला ने अपने ब्लाउज में 300.95 ग्राम सोने का पेस्ट रखा था। ये देखकर जांच अधिकारी हैरान रह गए। उसके पास से बरामद सोने की कीमत 17.9 लाख है।

इसी फ्लाइट से आई मलेशिया की एक महिला ने अपने एनस में चार कैप्सूल में कुल 578.27 ग्राम सोना छिपा रखा था। अधिकारियों ने बताया कि डॉक्टरों की मदद से सोना निकाला गया और इसकी कीमत 34.4 लाख है।

मामले की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया, "कुवैत से आ रहे एक भारतीय मूल के व्यक्ति को 15,26,565 रुपये मूल्य के 254 ग्राम सोने के 40 टुकड़ों की तस्करी करने की कोशिश करते हुए पकड़ा गया। सोने के कटे हुए टुकड़े सूखे मेवों के पैकेट में छुपाए गए थे। उसके पास से 1,49,900 रुपये मूल्य का एक आईफोन 14 प्रो मैक्स भी बरामद किया गया।"

Web Title: Smuggled gold seized at Bengaluru airport from passengers arriving from Kuala Lumpur, Malaysia and Kuwait

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे