सीवानः तीन बाइक सवार और 9 हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, 67 लाख के सोने-चांदी और तीन लाख से अधिक कैश लूटे, हथियार लहराते मौके से फरार

By एस पी सिन्हा | Updated: August 14, 2023 16:57 IST2023-08-14T16:56:20+5:302023-08-14T16:57:33+5:30

अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर 67 लाख के सोने-चांदी के जेवर और तीन लाख से अधिक कैश लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये।

Siwan Three bike riders 9 armed criminals targeted jewelery shop looted gold and silver worth 67 lakhs and more than three lakh cash fled from spot waving weapons | सीवानः तीन बाइक सवार और 9 हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया, 67 लाख के सोने-चांदी और तीन लाख से अधिक कैश लूटे, हथियार लहराते मौके से फरार

bihar police

Highlightsज्वेलरी शॉप में लूटपाट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में मालिक और ग्राहक बैठे हुए हैं।एक-एक कर दुकान के अंदर 5 अपराधी घुसते हैं।

पटनाः बिहार में बेलगाम अपराधियों के द्वारा प्राय: एक के बाद एक आपराधिक वारदातों को अंजाम दिया जा रहा है। ताजा मामला सीवान जिले के एमएच नगर थाना क्षेत्र के उसरी बाजार से सामने आई है, जहां 3 बाइक सवार 9 हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान को निशाना बनाया है।

अपराधियों ने हथियार के बल पर दुकान में घुसकर 67 लाख के सोने-चांदी के जेवर और तीन लाख से अधिक कैश लूट लिये और हथियार लहराते मौके से फरार हो गये। ज्वेलरी शॉप में लूटपाट का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में दिख रहा है कि दुकान में मालिक और ग्राहक बैठे हुए हैं। एक-एक कर दुकान के अंदर 5 अपराधी घुसते हैं।

दो बाहर खड़े रहते हैं। सभी के हाथों में पिस्टल भी दिखाई दे रही है। पहले 2 लोग काउंटर के अंदर घुस जाते हैं। बाकी के तीन सभी को धमकाने लगते हैं। अपराधी अपने साथ झोला भी लेकर आए थे। सभी दुकान के काउंटर में रखा कैश झोले में भरते हैं। इसके बाद सोने-चांदी के गहने भी बैग में रखते हैं।

जाते-जाते वो ग्राहकों के साथ भी लूटपाट करते हैं। घटना सोमवार दोपहर करीब एक बजे की बताई जा रही है। पीड़ित दुकानदार जुगुल कुमार सोनी ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची। पुलिस दुकान में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने में जुटी है। दिनदहाड़े हुई इस लूट की घटना से व्यवसायियों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है।

व्यवसायी अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। घटना के बाद मौके पर पहुंचे एसडीपीओ फिरोज आलम ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में पूरी वारदात कैद है। उसके आधार पर जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जाएगा।

Web Title: Siwan Three bike riders 9 armed criminals targeted jewelery shop looted gold and silver worth 67 lakhs and more than three lakh cash fled from spot waving weapons

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे