सीवानः शराब तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को रौंदा, दारोगा की मौत, चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी 

By एस पी सिन्हा | Published: May 26, 2022 04:25 PM2022-05-26T16:25:10+5:302022-05-26T16:26:03+5:30

बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के परशुरामपुर मोड का मामला है. सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत दो सशस्त्र जवानों के साथ रात्रि करीब 3:30 बजे टिकरी मोड़ के समीप तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंचे थे.

Siwan Liquor smugglers trampled two police duty death sub inspector watchman seriously injured bihar crime | सीवानः शराब तस्करों ने ड्यूटी पर तैनात दो पुलिस कर्मियों को रौंदा, दारोगा की मौत, चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी 

शराब तस्करों की गाड़ी पलटने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गाड़ी से ग्रामीणों ने सभी शराब लूट लिये.

Highlightsमृतक एएसआई की पहचान सुरेंद्र कुमार गहलोत के रूप में की गई है. वह हुसैनगंज थाने में पदस्थापित थे.तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गई. जहां से शराब तस्कर जान बचाकर भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए और जांच में जुट गए.

पटनाः बिहार में सीवान जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के टिकरी गांव के परशुरामपुर मोड के समीप आज सुबह करीब 3:30 बजे शराब तस्करों ने एक एएसआई(सहायक सब इंस्पेक्टर) और चौकीदार को कार से रौंद दिया. इस दौरान एएसआई की मौत घटनास्थल पर ही हो गई. वहीं, चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

मृतक एएसआई की पहचान सुरेंद्र कुमार गहलोत के रूप में की गई है. वह हुसैनगंज थाने में पदस्थापित थे. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद तस्करों की गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर किनारे पलट गई. जहां से शराब तस्कर जान बचाकर भाग निकले. उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरीय अधिकारी घटना स्थल पर पहुच गए और जांच में जुट गए.

पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं, शराब तस्करों की गाड़ी पलटने की सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और गाड़ी से ग्रामीणों ने सभी शराब लूट लिये. बताया जाता है कि गश्ती के दौरान एएसआई को इनोवा कार से शराब ले जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद वह शराब से लदी कार को रोकने लगे. लेकिन कार नहीं रुकी और एएसआई को रौंदते हुए निकल गई.

जिससे वह और चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही हुसैनगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और एएसआई व चौकीदार को उपचार के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. घटना के संबंध में जख्मी चौकीदार बाबूधन माझी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब तस्करों की गाड़ी टिकरी गांव होकर गुजरने वाली है.

इसी सूचना के आधार पर एएसआई सुरेंद्र कुमार गहलोत दो सशस्त्र जवानों के साथ रात्रि करीब 3:30 बजे टिकरी मोड़ के समीप तस्करों को पकड़ने के लिए पहुंचे. एएसआई ने गाड़ी से नीचे उतर कर शराब तस्करों के आने का इंतजार कर रहे थे, जबकि दोनों जवान हथियार लेकर गाड़ी में बैठे हुए थे.

इसी दौरान एक कार आती हुई दिखी, एएसआई ने कार रोकने का इशारा किया तो रौंदते हुए आगे निकल गई. शराब तस्करों की गाड़ी के धक्के से चौकीदार पास ही के खेत में फेंका गया, जबकि एएसआई तस्करों के वाहन में फंस गए और करीब वे 50 मीटर तक घसीटते गए. कुछ दूर आगे जाने पर तस्करों की कार दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गई. शराब तस्कर जान बचाकर भाग निकले. 

वहीं, सदर अप्स्ताल में डॉक्टरों ने जांच के बाद एएसआई को मृत घोषित कर दिया. वहीं, जख्मी चौकीदार का उपचार सदर अस्पताल में चल रहा है. घटना के बाद पुलिस वाहन मालिक का पता लगाने में जुटी है. इस घटना के बाद जहां पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.

Web Title: Siwan Liquor smugglers trampled two police duty death sub inspector watchman seriously injured bihar crime

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे