Sitapur son murder: 3 साल के पुत्र का क्या गुनाह?, पति-पत्नी में झगड़ा, बेटे निखिल को खेत में ले जाकर गला घोंटा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 4, 2024 06:01 IST2024-08-04T05:58:42+5:302024-08-04T06:01:22+5:30

Sitapur son murder: आरोपी व्यक्ति की पहचान बबलू के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपने बेटे निखिल (तीन) की हत्या कर दी।

Sitapur son murder PAPA murder son What crime 3 year old son Fight husband and wife Son Nikhil taken field and strangled | Sitapur son murder: 3 साल के पुत्र का क्या गुनाह?, पति-पत्नी में झगड़ा, बेटे निखिल को खेत में ले जाकर गला घोंटा

सांकेतिक फोटो

Highlightsपत्नी ने हत्या का आरोप लगाया है।मामला दर्ज किया गया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

Sitapur son murder: सीतापुर जिले के सदरपुर में शनिवार को एक व्यक्ति ने पत्नी के साथ कथित रूप से झगड़ा होने के बाद तीन साल के अपने बेटे की हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। उसके मुताबिक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और बच्चे का शव एक खेत से बरामद किया गया। पुलिस क्षेत्राधिकारी (महमूदाबाद) दिनेश शुक्ला ने संवाददाताओं को बताया कि आरोपी व्यक्ति की पहचान बबलू के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी के साथ झगड़े के बाद अपने बेटे निखिल (तीन) की हत्या कर दी।

शुक्ला ने कहा कि ग्रामीणों के अनुसार कि रविवार सुबह वह अपने बेटे को खेतों में ले गया, जहां उसने गला घोंटकर उसे मार डाला। बबलू की पत्नी ने उस पर हत्या का आरोप लगाया है जिसके बाद उसके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी से पूछताछ की जा रही है ।

Web Title: Sitapur son murder PAPA murder son What crime 3 year old son Fight husband and wife Son Nikhil taken field and strangled

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे