Sitamarhi poisonous liquor: महापर्व छठ की खुशी मातम में, जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, जिला प्रशासन में भी हड़कंप

By एस पी सिन्हा | Updated: November 18, 2023 15:39 IST2023-11-18T15:38:32+5:302023-11-18T15:39:16+5:30

Sitamarhi poisonous liquor: गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई।

Sitamarhi poisonous liquor joy great festival Chhath 6 people died after drinking poisonous liquor there was panic district administration bihar police | Sitamarhi poisonous liquor: महापर्व छठ की खुशी मातम में, जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत, जिला प्रशासन में भी हड़कंप

सांकेतिक फोटो

Highlights3 मौतें शुक्रवार को और 3 शनिवार को हुई। ये मौतें 3 गांवों में हुई।जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है।सीनियर अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं।

Sitamarhi poisonous liquor: बिहार के सीतामढ़ी जिले में महापर्व छठ की खुशी मातम में बदल गई। यहां जहरीली शराब पीने से 6 लोगों की मौत हो गई। परिवार का कहना है कि गुरुवार शाम को सभी ने एक साथ शराब पी थी। शुक्रवार सुबह सभी की तबीयत बिगड़ने लगी। इलाज के दौरान एक-एक कर सभी की मौत हो गई।

3 मौतें शुक्रवार को और 3 शनिवार को हुई है। ये मौतें 3 गांवों में हुई है। त्योहार के मौसम में एक साथ इतने लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन में भी हड़कंप मचा हुआ है। मौके पर जिले के सीनियर अधिकारी पहुंच कर मामले की छानबीन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम में ये लोग महुआइन में एक साथ शराब पीने गये थे।

 इसके बाद इनकी तबीयत बिगड़ने लगी और एक के बाद एक करके छह की मौत हो गई। मृतक बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल, नरहा कला और बाबू नरहर गांव के रहने वाले हैं। तीनों गांव आस-पास ही हैं और छह की मौत के बाद तीनों गांवों में छठ पर्व के खुशी के अवसर पर मातम पसरा हुआ है।

मृतकों में बाजपट्टी थाना के सोलमन टोल के रामबाबू रॉय एवं बिक्रम कुमार, नरहा कला निवासी महेश रॉय और अवधेश रॉय, बाबू नरहर गांव के संतोष महतो और रौशन कुमार शामिल हैं। इधर, एसपी मनोज तिवारी ने बताया कि 3 लोगों की मौत हुई है। मामला संदिग्ध है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Web Title: Sitamarhi poisonous liquor joy great festival Chhath 6 people died after drinking poisonous liquor there was panic district administration bihar police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे