सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

By रुस्तम राणा | Updated: May 29, 2022 21:22 IST2022-05-29T21:10:05+5:302022-05-29T21:22:00+5:30

मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। पंजाब पुलिस को भी इस हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के गोल्डी बराड़ की संलिप्तता पर संदेह है।

singer sidhumoose wala murder gangster lawrence bishnoi goldy brar claims responsibility | सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: कनाडा के गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली हत्या की जिम्मेदारी

Highlightsहत्याकांड में पंजाब पुलिस को भी गोली बराड़ गैगस्टर पर शकपंजाब फिल्म उद्योग के कलाकारों से गैंगस्टरों द्वारा फिरौती मांगने के मामले सामने आए थे पंजाब सीएम भगवंत मान ने कहा- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा

चंडीगढ़: सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में गोल्डी बराड़ का नाम सामने आ रहा है। मूसेवाला की मौत की जिम्मेदारी कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली है। पंजाब पुलिस को भी इस हत्याकांड में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और कनाडा के गोल्डी बराड़ की संलिप्तता पर संदेह है। इससे पहले पुलिस अधिकारियों ने दावा किया था कि हाल ही में पंजाबी फिल्म उद्योग के गायकों और अभिनेताओं को गैंगस्टरों द्वारा फिरौती के लिए कॉल करने के मामले सामने आए हैं। 

मानसा जिले के जवाहरके गांव में रविवार को अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की गोली मारकर हत्या कर दी। पंजाब सरकार द्वारा उनकी सिक्योरिटी वापस लेने के एक बाद ही उनपर यह जानलेवा हमला हुआ। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 30 से ज्यादा राउंड फायरिंग में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। मूसेवाला को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मूसेवाला पिछले साल कांग्रेस में शामिल हुए थे और आम आदमी पार्टी के डॉ विजय सिंगला से उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। 28 वर्षीय गायक के खिलाफ कथित तौर पर बंदूक संस्कृति और हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों को लेकर अन्य मामले दर्ज किए गए थे।

पंजाबी सिंगर के हत्याकांड पर राज्य के सीएम भगवंत मान ने सिद्धू मूसेवाला के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने ट्वीट किया, “मैं सिद्धू मूसेवाला की भीषण हत्या से स्तब्ध और बेहद दुखी हूं। इसमें शामिल किसी को बख्शा नहीं जाएगा। मेरे विचार और प्रार्थनाएं उनके परिवार और दुनिया भर में उनके प्रशंसकों के साथ हैं। मैं सभी से शांत रहने की अपील करता हूं, ”

वहीं मूसेवाला की हत्या के बाद विपक्ष ने आम आदमी पार्टी की सरकार पर चौतरफा हमला किया है। भारतीय जनता पार्टी ने मूसेवाला की हत्या को 'राज्य प्रायोजित हत्या' कहा है। वहीं कांग्रेस ने भी अपने पार्टी नेता की हत्या पर दुख जताया है।

Web Title: singer sidhumoose wala murder gangster lawrence bishnoi goldy brar claims responsibility

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे