Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 6 शूटरों की पहचान की

By भाषा | Updated: June 10, 2022 20:58 IST2022-06-10T20:58:23+5:302022-06-10T20:58:40+5:30

मीडिया से बात करते हुए धालीवाल ने कहा कि पुलिस ने आठ संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी और छह शूटरों की पहचान कर ली गई है। 

Sidhu Moose Wala Murder Case Delhi Police identifies of shooters | Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 6 शूटरों की पहचान की

Sidhu Moose Wala Murder Case: दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला हत्याकांड में शामिल 6 शूटरों की पहचान की

Highlightsपुलिस ने आठ संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी और छह शूटरों की पहचान की गईपुलिस आयुक्त एचएस धालीवाल ने कहा गायक की मौत संगठित हत्या थी

नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस ने लोकप्रिय पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित तौर पर संलिप्त छह शूटरों की पहचान कर ली है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। विशेष प्रकोष्ठ के विशेष पुलिस आयुक्त एचएस धालीवाल ने मीडिया को बताया कि गायक की मौत संगठित हत्या थी। मीडिया से बात करते हुए धालीवाल ने कहा कि पुलिस ने आठ संदिग्धों की तस्वीर जारी की थी और छह शूटरों की पहचान कर ली गई है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से चार के पंजाब के मनसा में हुई हत्या में शामिल होने की पुष्टि हुई है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को कहा था कि इस हत्याकांड के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मास्टरमाइंड है। गौरतलब है कि इस घटना के संबंध में इस सप्ताह महाराष्ट्र पुलिस के साथ संयुक्त अभियान चलाकर पुणे से सिद्धेश हिरामन कांबले उर्फ महाकाल को महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत गिरफ्तार किया गया था।


 

Web Title: Sidhu Moose Wala Murder Case Delhi Police identifies of shooters

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे