'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़े गायक और राजनेता शामिल', मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान से सनसनी

By शिवेंद्र राय | Published: August 14, 2022 04:29 PM2022-08-14T16:29:13+5:302022-08-14T16:31:46+5:30

सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए ढाई महीने से ज्यादा हो चुके हैं। घटना में शामिल आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। लेकिन यह मामला शांत होता नजर नहीं आ रहा है। उनके पिता का दावा है कि इस हत्या के पीछे सफेदपोशों का हाथ है और वह उनके नाम का खुलासा बहुत जल्द करेंगे।

Sidhu Moose Wala father claimed some friends and politicians were behind his murder | 'सिद्धू मूसेवाला की हत्या में बड़े गायक और राजनेता शामिल', मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह के बयान से सनसनी

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला (फाइल फोटो)

Highlightsमूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने किया दावाकहा, बेटे की हत्या में कुछ बड़े गायक और राजनेता शामिलकहा, जल्दी करेंगे हत्या के लिए जिम्मेदार लोगों का खुलासा

मानसा: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या हुए ढाई महीने से ज्यादा हो चुके हैं। अब उनके पिता बलकार सिंह ने अपने बेटे की मौत से जुड़ा एक ऐसा दावा किया है जिससे सनसनी मच गई है। बलकार सिंह ने कहा है कि उनके बेटे की हत्या के पीछे कुछ बड़े गायकों और राजनेताओं का हाथ है।  सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकार सिंह ने यह भी कहा कि बहुत जल्द ही वह इस मामले में बड़ा खुलासा करेंगे और सबके नाम सामने लाएंगे।

मूसेवाला के पिता ने कहा कि उनके बेटे ने बहुत कम उम्र में ही काफी ज्यादा तरक्की कर ली थी इसलिए उससे कुछ लोगों को जलन हो गई थी। रविवार को सिद्धू मूसेवाला के घर पर हजारों लोग उनके माता-पिता से मिलने पहुंचे थे। मिलने पहुंचे लोगों को संबोधित करते हुए बलकार सिंह ने कहा कि सिद्धू की हत्या के जिम्मेदार कुछ गायक बी हैं जो उसकी प्रसिद्धि से जलते थे लेकिन अब वह कभी तरक्की नहीं कर पाएंगे।

बलकार सिंह ने यह भी कहा कि कुछ लोगों ने जानबूझकर सिद्धू मूसेवाला के गानों के बारे में भ्रम फैलाया और उसके गानों के गलत मतलब लोगों को बताए। यहां तक कि सरकार को भी गुमराह किया गया। मूसेवाला के पिता ने कहा कि कुछ उनके बेटे को अपने इशारों पर नचाना चाहते थे लेकिन वह अपनी शर्तों पर जीने वाला था। इसी कारण उसकी जान ले ली गई।

बता दें कि बीती 29 मई को पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या उस समय कर दी गई थी जब वह अपनी थार गाड़ी से घर से बाहर निकले थे। मूसेवाला की हत्या मानसा जिले स्थित गांव जवाहरके से सटे इलाके में गोली मारकर की गई। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई मुख्य आरोपी है। उसी के इशारे पर गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवाई। सिद्धू मूसेवाला की हत्या में कथित रूप से शामिल गैंगस्टर जगरूप सिंह रूपा और मनप्रीत सिंह उर्फ मन्नू कुसा नामक दो गैंगस्टर अमृतसर के एक गांव में पंजाब पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारे जा चुके हैं। पंजाब के डीजीपी पहले ही कह चुके हैं कि पुल‍िस विभाग सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लेने वाले कुख्यात गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के कनाडा से प्रत्यर्पण के लिए प्रयास कर रही है।

Web Title: Sidhu Moose Wala father claimed some friends and politicians were behind his murder

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे