श्रद्धा मर्डर केस: शुक्रवार को भी होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, आरोपी को बुखार की शिकायत के बाद रह गया था अधूरा

By रुस्तम राणा | Published: November 24, 2022 10:42 PM2022-11-24T22:42:15+5:302022-11-24T22:56:28+5:30

फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आफताब को बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को पॉलीग्राफी टेस्ट अधूरा था।

Shraddha murder case: Aftab's polygraph test will be held on Friday also, the accused remained incomplete after complaining of fever | श्रद्धा मर्डर केस: शुक्रवार को भी होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, आरोपी को बुखार की शिकायत के बाद रह गया था अधूरा

श्रद्धा मर्डर केस: शुक्रवार को भी होगा आफताब का पॉलीग्राफी टेस्ट, आरोपी को बुखार की शिकायत के बाद रह गया था अधूरा

Highlightsगुरुवार को आरोपी आफताब को बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को पॉलीग्राफी टेस्ट अधूरा रहापुलिस पूनावाला को शुक्रवार वापस एफएसएल लाएगी, बाकी पॉलीग्राफी टेस्ट फिर जारी रहेगा।सूत्रों ने कहा कि पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद पूनावाला का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा

नई दिल्ली: श्रद्धा मर्डर केस में आरोपी आफताब अमीन पूनावाला का पॉलीग्राफी टेस्ट शुक्रवार को भी जारी रहेगा। गुरुवार को हुआ उसका पॉलीग्राफी टेस्ट अधूरा रह गया था। दरअसल, फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) के पीआरओ संजीव के गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि आफताब को बुखार की शिकायत के बाद गुरुवार को पॉलीग्राफी टेस्ट अधूरा रहा। पुलिस उसे शुक्रवार वापस एफएसएल लाएगी। बाकी पॉलीग्राफी टेस्ट फिर जारी रहेगा।   

सूत्रों ने कहा कि पॉलीग्राफी टेस्ट पूरा होने के बाद पूनावाला का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा और परिणाम दो दिनों में आने की उम्मीद है। आरोपी की मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही उसका नार्को टेस्ट कराया जा सकता है। सूत्रों ने कहा कि पूनावाला का नार्को टेस्ट सोमवार को किए जाने की संभावना है। पॉलीग्राफी जांच में रक्तचाप, नब्ज और सांस की दर जैसी शारीरिक गतिविधियों को रिकॉर्ड किया जाता है और इन आंकड़ों का इस्तेमाल यह पता लगाने में किया जाता है कि व्यक्ति सच बोल रहा है या नहीं। 

वहीं, नार्कों जांच में व्यक्ति की आत्मचेतना को कम कर दिया जाता है ताकि वह खुलकर बोल पाए। गौरतलब है कि पूनावाला ने अपनी सह जीवन साथी वालकर (27) की मई में कथित तौर पर गला दबाकर हत्या कर दी थी तथा उसके शव के 35 टुकड़े कर दिए थे और उन्हें करीब तीन सप्ताह तक दक्षिण दिल्ली के महरौली में अपने घर में 300 लीटर के फ्रिज में रखा था और कई दिनों तक उन्हें शहर के अलग-अलग हिस्सों में फेंका था। 

पूनावाला को उसके भावनात्मक, शारीरिक और मनोवैज्ञानिक स्वास्थ्य का पता लगाने के लिए कई परीक्षणों से गुजरना होगा। यदि प्रारंभिक जांच में उसे ठीक नहीं पाया जाता है तो नार्को विश्लेषण नहीं किया जा सकता है। पूनावाला की पॉलीग्राफी जांच का पहला सत्र मंगलवार को रोहिणी के एफएसएल में हुआ था। पॉलीग्राफी जांच को ‘लाई डिटेक्टर’ के नाम भी जाना जाता है। 

इस बीच, दिल्ली पुलिस ने पूनावाला के छतरपुर स्थित फ्लैट से पांच चाकू जब्त किए हैं। सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने कहा कि शव को काटने के लिए इस्तेमाल की गई आरी अभी बरामद नहीं हुई है। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि चाकुओं को जांच के लिए फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला भेजा गया है ताकि यह पता लगाया जा सके कि अपराध में इनका इस्तेमाल किया गया था या नहीं। 

एक सूत्र ने कहा, “अपराध के दौरान इन चाकुओं का इस्तेमाल किया गया था या नहीं, इसका पता फोरेंसिक जांच के बाद ही चलेगा, जिसमें समय लगता है।” वहीं श्रद्धा के कॉलेज के दोस्त रजत शुक्ला ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि पूनावाला ने जलती हुई सिगरेट उसे शरीर पर लगाई थी, लेकिन श्रद्धा पुलिस के पास जाने से बचती थी क्योंकि वह पूनावाला को एक और मौका देना चाहती थी। 

शुक्ला ने कहा निजी समाचार चैनल को बताया कि पूनावाला से रिश्ता कायम होने के बाद श्रद्धा ने खुद को अपने परिवार और अपने सभी दोस्तों से दूर कर लिया था। शुक्ला ने कहा, “2021 में, श्रद्धा ने अपनी एक करीबी महिला मित्र को बताया था कि आफताब ने उसकी पीठ पर जलती हुई सिगरेट लगा दी थी। इस बारे में सुनकर हमें बुरा लगा था।”

(इनपुट एजेंंसी के साथ)

Web Title: Shraddha murder case: Aftab's polygraph test will be held on Friday also, the accused remained incomplete after complaining of fever

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे