श्रद्धा हत्याकांडः आफताब पूनावाला ने जमानत के लिए दिल्ली की अदालत में दाखिल की अर्जी, कल सुनवाई, पीड़िता के पिता का आया बयान
By अनिल शर्मा | Updated: December 16, 2022 13:45 IST2022-12-16T13:40:36+5:302022-12-16T13:45:20+5:30
श्रद्धा के पिता विकास वालकर ने कहा कि मुझे बताया गया है कि DNA के नमूने (उनके अपने और बरामद की गई हड्डियों का) का मिलान हो गया है। देखते हैं आगे क्या होता है।

श्रद्धा हत्याकांडः आफताब पूनावाला ने जमानत के लिए दिल्ली की अदालत में दाखिल की अर्जी, कल सुनवाई, पीड़िता के पिता का आया बयान
नई दिल्लीः श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला ने मामले में जमानत के लिए दिल्ली की साकेत कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। गौरतलब है कि आफताब ने अपने लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके शव के 35 टुकड़े कर अलग-अलग जगहों पर फेंक दिया था। आफताब फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। उसकी जमानत याचिका पर कल सुनवाई होगी।
उधर, विकास वालकर (श्रद्धा के पिता) ने भाजपा नेता किरीट सोमैया के साथ मीरा भायंदर पुलिस आयुक्त कार्यालय में पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे से मुलाकात की। मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि ''मेरी बेटी ने नवंबर 2022 में जो शिकायत दर्ज कराई थी उससे जुड़ी जानकारी लेने के लिए मैंने मुलाकात की।''
श्रद्धा के पिता ने कहा कि पुलिस आयुक्त ने उन्हें मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। विकास वालकर ने आगे कहा कि मुझे बताया गया है कि DNA के नमूने (उनके अपने और बरामद की गई हड्डियों का) का मिलान हो गया है। देखते हैं आगे क्या होता है।
गौरतलब है कि वालकर हत्याकांड में गुरुवार पुलिस द्वारा महरौली के जंगलों से बरामद हड्डियों के डीएनए का मिलान मृतका के पिता के डीएनए के नमूनों से हो गया है। महरौली के जंगलों में वालकर के शव के टुकड़ों की तलाश करते समय दिल्ली पुलिस को 13 हड्डियां बरामद हुई थीं।
विशेष पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) सागरप्रीत हुडा ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘श्रद्धा वालकर हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को सीएफएसएल (केन्द्रीय फॉरेंसिक साइंस प्रयोगशाला), लोधी रोड से डीएनए रिपोर्ट प्राप्त हुई है। डीएनए रिपोर्ट सहायक है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें एफएसएल, रोहिणी से उसके (पूनावाला) पॉलीग्राफ जांच की रिपोर्ट भी मिल गई है और उस रिपोर्ट से भी जांच में मदद मिली है।’’
पुलिस ने पहले कहा था कि जांच के दौरान पूनावाला ने 27 वर्षीय वालकर की हत्या करने और शव को 35 टुकड़ों में काटने की बात स्वीकार की थी। उसके कबूलनामे के आधार पर पुलिस ने जंगलों के कई इलाकों की छानबीन की और यहां तक कि मदनगीर में एक तालाब में भी वालकर के शव के टुकड़े तलाशे। पुलिस को महरौली और गुरुग्राम से शव के 13 से ज्यादा टुकड़े मिले हैं।