दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त के घर पर बीती रात गोलीबारी, अभी-तक नहीं हो पाई आरोपी की गिरफ्तारी

By भाषा | Updated: March 6, 2020 15:50 IST2020-03-06T15:50:00+5:302020-03-06T15:50:00+5:30

पुलिस ने बताया कि दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त की सोसाइटी में कुछ दिनों से एक काले रंग की कार पर सवार होकर शख्स रोजाना आ रहा था, हो सकता है घटना को उसी ने अंजाम दिया हो।

shootout at delhi assistant commissioner house in noida UP | दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त के घर पर बीती रात गोलीबारी, अभी-तक नहीं हो पाई आरोपी की गिरफ्तारी

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsसोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है। अपर उपायुक्त ने बताया कि सोसाइटी में दिल्ली पुलिस में तैनात सहायक आयुक्त अपने परिवार सहित 17 वीं मंजिल पर रहते हैं।

नई दिल्ली: नोएडा एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 134 स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले दिल्ली पुलिस के सहायक आयुक्त के घर पर पांच मार्च की देर रात अज्ञात बदमाशों ने गोलीबारी की। अपर पुलिस उपायुक्त रणविजय सिंह ने बताया कि थाना एक्सप्रेस वे क्षेत्र के सेक्टर 134 में स्थित एक सोसाइटी में दिल्ली पुलिस में तैनात सहायक आयुक्त अपने परिवार सहित 17 वीं मंजिल पर रहते हैं।

बीती रात (पांच मार्च) को उनके घर पर अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोली चलाई। उन्होंने बताया कि इस मामले में उनकी मां सुनीता ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

अपर उपायुक्त ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरों की सहायता से पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से सोसाइटी में एक काले रंग की कार पर सवार होकर एक व्यक्ति रोजाना आ रहा था। पुलिस को शक है कि उक्त व्यक्ति ने ही एसीपी के घर पर गोली चलाई है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Web Title: shootout at delhi assistant commissioner house in noida UP

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे