शीना बोरा मर्डर: इंद्राणी मुखर्जी ने कोरोना वायरस का हवाला देकर मांगी जमानत, कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

By भाषा | Published: June 25, 2020 10:28 AM2020-06-25T10:28:57+5:302020-06-25T10:28:57+5:30

शीना बोरा मर्डर मामला अप्रैल 2012 का है। दरअसल, आरोप है कि 24 वर्षीय शीना की एक कार में इंद्राणी मुखर्जी, उनके चालक श्यामवर राय और संजीव खन्ना ने कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी थी।

Sheena bora murder: Indrani Mukherjee seeks bail citing coronavirus scare | शीना बोरा मर्डर: इंद्राणी मुखर्जी ने कोरोना वायरस का हवाला देकर मांगी जमानत, कोर्ट ने सीबीआई से मांगा जवाब

इंद्राणी मुखर्जी ने मांगी जमानत (फाइल फोटो)

Highlightsशीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने मांगी जमानत, कोरोना वायरस का बताया डरइंद्राणी मुखर्जी ने कहा है कि वह 2015 से न्यायिक हिरासत में हैं और मस्तिष्क संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं

मुंबई: शीना बोरा हत्याकांड की मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने यहां सीबीआई की विशेष अदालत में अर्जी दायर कर कोरोना वायरस से संक्रमित होने के खतरे का हवाला देकर अंतरिम जमानत मांगी है। मुखर्जी मध्य मुंबई के भायखला की महिला जेल में बंद हैं। अदालत चिकित्सा आधार पर नियमित जमानत की उनकी चार अर्जियां पहले ही खारिज कर चुकी है, जबकि मामले के गुण दोष के आधार पर जमानत की अर्जी अदालत में लंबित है।

अपनी नई अर्जी में मुखर्जी ने कोरोना वायरस महामारी और अपने चिकित्सा इतिहास का हवाला देकर 45 दिन की अस्थायी जमानत मांगी है। आवेदन में दावा किया गया है कि राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर मुकदमे के गुण दोष के आधार पर जमानत के लिए दायर याचिका पर कब सुनवाई हो, कुछ पता नहीं है। इसमें कहा गया है कि वह अगस्त 2015 में अपनी गिरफ्तारी से ही न्यायिक हिरासत में हैं और मस्तिष्क संबंधित बीमारी से पीड़ित हैं।

आवेदन में यह भी कहा गया है कि वह बार-बार बेहोश हो जाती हैं और वह दवाई लेती हैं। आवेदन में कहा गया है कि उनके चिकित्सकीय इतिहास और उच्च स्तरीय समिति की ओर से जारी दिशा-निर्देशों पर विचार करते हुए अदालत को उन्हें अंतरिम जमानत देनी चाहिए। अर्जी पर बुधवार को सुनवाई के दौरान, विशेष अदालत ने जांच एजेंसी से 26 जून को अपना जवाब दाखिल करने को कहा। इस बीच विशेष अदालत ने मुखर्जी के पूर्व पति संजीव खन्ना की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी।

वह मामले में सहआरोपी हैं। खन्ना ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अस्थायी जमानत मांगी थी। अप्रैल 2012 में 24 वर्षीय शीना की एक कार में मुखर्जी, उनके चालक श्यामवर राय और खन्ना ने कथित रूप से गला घोंट कर हत्या कर दी थी। शीना के शव को पड़ोस के रायगढ़ जिले के जंगल में जला दिया गया था। इस मामले की साजिश का हिस्सा होने के आरोप में पूर्व मीडिया कारोबारी पीटर मुखर्जी को बाद में गिरफ्तार किया गया था।

Web Title: Sheena bora murder: Indrani Mukherjee seeks bail citing coronavirus scare

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे