शैलजा हत्याकांडः निखिल हांडा पुलिस पूछताछ में दे रहा है गलत जानकारियां, DCP ने कहा-सच आएगा सामने 

By रामदीप मिश्रा | Updated: June 27, 2018 16:57 IST2018-06-27T16:57:31+5:302018-06-27T16:57:31+5:30

दिल्ली पुलिस ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि वह पूछताछ में भ्रामित कर देने वाली जानकारी दे रहा है। हालांकि जल्द ही सच सामने आने की पुलिस बात कह रही है।

Shailaja murder case: Accused Nikhil Handa is giving us misleading information says dcp Vijay Kumar | शैलजा हत्याकांडः निखिल हांडा पुलिस पूछताछ में दे रहा है गलत जानकारियां, DCP ने कहा-सच आएगा सामने 

शैलजा हत्याकांडः निखिल हांडा पुलिस पूछताछ में दे रहा है गलत जानकारियां, DCP ने कहा-सच आएगा सामने 

नई दिल्ली, 27 जूनः शैलजा हत्याकांड का आरोपी मेजर निखिल हांडा चार दिनों की पुलिस कस्टडी में चल रहा है। इस दौरान उससे पुलिस पूछताछ कर रही है। बुधवार को इस संबंध में दिल्ली पुलिस ने संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि वह पूछताछ में भ्रामित कर देने वाली जानकारी दे रहा है। हालांकि जल्द ही सच सामने आने की पुलिस बात कह रही है।



पश्चिमी दिल्ली के डीसीपी विजय कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि उन्होंने जिस हथियार को बरामद किया था उससे शैलजा की हत्या नहीं हुई है। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि निखिल हांडा पुलिस पूछताछ में लगातार भ्रमित किए जा रहा है वह गलत सूचनाएं दे रहा है। हमने करीब 90 प्रतिशत काम कर लिया है और आने वाले दिनों में सच सामने आ जाएगा


इससे पहले पुलिस पूछताछ में निखिल हांडा ने यह भी कबूला था कि वह लड़कियों से फेसबुक के जरिए चैट करता था। इसके लिए वह फेसबुक पर फेक आईडी बनता था, जिसके बाद चैट करता था और अपने झांसे में लेकर उनसे शादी का वादा किया करता था। उसकी इस करतूत की किसी को भी भनक नहीं थी। जिन महिलाओं से वह फेसबुक के जरिए बात करता था उनमें एक तलाकशुदा महिला भी थी, जिससे वह घंटो बात करता था। 

ये भी पढ़ें-शैलजा के बारे में भाई सुकरण ने किया खुलासा, बताई बहन की अधूरी ख्वाहिश

हांडा ने पुलिस को पूछताछ में बताया था कि उसने शैलजा की हत्या के बाद सबसे पहले दिल्ली की रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड को फोन कर इस हत्याकांड की जानकारी दी। उसकी गर्लफ्रेंड ने इस हत्याकांड के बारे में सुनकर निखिल हांडा की जमकर लताड़ लगाई और फोन को काट दिया। वे दोनों पिछले कई साल से एक दूसरे को जानते हैं और वह अपने दिल की बात अक्सर इसी गर्लफ्रेंड से करता था। 

उसने पुलिस ने बताया था है कि उसके और शैलजा के बीच अवैध रिश्तों के बारे में उसके पति अमित द्विवेदी को भनक लग गई थी। इसके अलावा उसने दोनों को वीडियो कॉल करते हुए पकड़ लिया था। इस घटना के बाद अमित ने दोनों को एक-दूसरे से अलग रहने के लिए कहा, जिसके बाद शैलजा ने उससे दूरी बना ली थी। हालांकि निखिल लगातार उसे परेशान करता रहता था। दोनों के बीच जनवरी से जून तक 3300 से अधिक फोन कॉल हुए।

ये भी पढ़ें-शैलजा मर्डर केस: मेजर हांडा की तीन और गर्लफ्रेंड का हुआ खुलासा,  ऐसे फंसाया था सबको अपने चंगूल में 

गौरतलब है कि मेजर की पत्नी की हत्या में शामिल रहने के आरोप में पुलिस ने हांडा को रविवार (जून) को मेरठ से गिरफ्तार किया था। दिल्ली छावनी इलाके में बराड़ स्क्वायर में महिला का शव बरामद किया गया था और गला रेता हुआ था। मेजर की पत्नी और उसके पति को ऑफिशियल कार से उनके ड्राइवर ने आर्मी बेस हास्पिटल में छोड़ा था। इसके बाद जब वह उसे ले जाने के लिए आया तब उसने उसे वहां नहीं पाया और यह पता चला कि वह अपनी फिजियोथेरेपी सत्र में भी शामिल नहीं हुई थी। 

Web Title: Shailaja murder case: Accused Nikhil Handa is giving us misleading information says dcp Vijay Kumar

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे