Shahjahanpur: सारी संपत्ति अपनी बेटी को ना दे दे ससुर रामसेवक?, पुत्रवधू शशि मिश्रा और रिश्तेदारों ने घर में सो रहे ससुर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: November 16, 2024 16:33 IST2024-11-16T16:33:00+5:302024-11-16T16:33:54+5:30

Shahjahanpur: अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि थाना खुटार के अंतर्गत रौतापुर कला गांव में रहने वाले रामसेवक (65) बृहस्पतिवार की रात अपने घर में सो रहे थे।

Shahjahanpur sasur Ramsevak should not give all property daughter bahu Shashi Mishra and relatives killed sleeping house attacking heavy object | Shahjahanpur: सारी संपत्ति अपनी बेटी को ना दे दे ससुर रामसेवक?, पुत्रवधू शशि मिश्रा और रिश्तेदारों ने घर में सो रहे ससुर पर वजनदार वस्तु से प्रहार कर ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsरामसेवक की किसी ने वजनदार वस्तु से प्रहार करके हत्या कर दी है। शशि तथा उसके ससुर का अक्सर विवाद होता रहता था।शशि को संदेह था कि कहीं रामसेवक अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटी को ना दे दे।

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में संपत्ति विवाद को लेकर एक बुजुर्ग की उसकी बहू और रिश्तेदारों ने हत्या कर दी। पुलिस ने इस मामले में महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज कुमार अवस्थी ने शनिवार को बताया कि थाना खुटार के अंतर्गत रौतापुर कला गांव में रहने वाले रामसेवक (65) बृहस्पतिवार की रात अपने घर में सो रहे थे।

सुबह जब घर के अन्य लोग जागे तो उन्होंने देखा कि रामसेवक की किसी ने वजनदार वस्तु से प्रहार करके हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि शक के आधार पर जब रामसेवक के परिजनों से पूछताछ की गई तो उनकी पुत्रवधू शशि मिश्रा, देवर (मौसेरे) सुबोध मिश्रा तथा शत्रुघ्न मिश्रा ने पूछताछ में बताया कि बृहस्पतिवार को शशि मिश्रा ने फोन करके सुबोध को बुलाया और कहा कि आज यह मामला खत्म कर दें। अपर पुलिस अधीक्षक अवस्थी ने बताया की शशि तथा उसके ससुर का अक्सर विवाद होता रहता था।

शशि को संदेह था कि कहीं रामसेवक अपनी सारी संपत्ति अपनी बेटी को ना दे दे। वहीं शशि का अपने मौसरे देवर सुबोध मिश्रा से काफी मेलजोल था और दोनों की अक्सर बात होती रहती थी। पुलिस ने मामले में शशि मिश्रा तथा सुबोध मिश्रा के अलावा शत्रुघ्न मिश्रा को शनिवार को हत्या के आरोप में गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

Web Title: Shahjahanpur sasur Ramsevak should not give all property daughter bahu Shashi Mishra and relatives killed sleeping house attacking heavy object

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे