शाहजहांपुरः ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर बहू सुमित्रा को मार डाला, शराब को लेकर कहासुनी और ली जान

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 16, 2025 14:10 IST2025-04-16T11:06:04+5:302025-04-16T14:10:03+5:30

Shahjahanpur: पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी।

Shahjahanpur sasur Rajpal Satya killed bahu Sumitra hitting her axe quarrel over alcohol led her death uttar pradesh | शाहजहांपुरः ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार कर बहू सुमित्रा को मार डाला, शराब को लेकर कहासुनी और ली जान

सांकेतिक फोटो

Highlightsकहा सुनी होने पर घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर जाता है। तलाश के लिए पुलिस ने टीम बनाई हैं।

Shahjahanpur: शाहजहांपुर जिले में एक व्यक्ति ने कुल्हाड़ी मार कर अपनी बहू की कथित रूप से हत्या कर दी और बाद में खुद भी फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि थाना कांट अंतर्गत हठीपुर कुरिया में रहने वाली सुमित्रा (30 वर्ष) की उसके ही ससुर राजपाल सत्य ने कुल्हाड़ी से प्रहार करके हत्या कर दी। घटना की जानकारी आज सुबह मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों से हुई पूछताछ के हवाले से बताया कि आरोपी ससुर अक्सर शराब पीता था और संभवत: मृतका से कुछ कहा सुनी होने पर उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से प्रहार करके उसकी हत्या कर दी। उन्होंने बताया कि वारदात के बाद आरोपी फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही थी।

उन्होंने बताया कि आज दोपहर को घटनास्थल का निरीक्षण करके वापस लौटते समय सूचना मिली कि आरोपी ससुर राजपाल (70) ने गांव के सामने स्थित बाग में आम के पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। द्विवेदी ने बताया कि मृतका का पति ट्रक ड्राइवर है और वह अक्सर ट्रक लेकर बाहर जाता है।

घटना वाले दिन भी वह बाहर ही था। पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी कब्जे में ले कर मामले की जांच कर रही है । द्विवेदी ने बताया कि ससुर राजपाल के शव को भी पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

चचेरे भाइयों के साथ उत्तराखंड घूमने आए दिल्ली के व्यक्ति का शव कार में मिला

उत्तराखंड की यात्रा पर अपने दो चचेरे भाइयों के साथ आया दिल्ली निवासी एक व्यक्ति बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर नरकोटा गांव में अपनी कार के अंदर मृत पाया गया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। उत्तर-पश्चिम दिल्ली के सुल्तानपुर रोड निवासी अनूप सिंह का शव सोमवार को लाल रंग की बलेनो कार से बरामद किया गया।

मामला तब सामने आया जब पास में एक रेलवे परियोजना पर काम कर रहे कुछ लोगों को सड़क किनारे खड़ी कार को लेकर संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस के अनुसार, अनूप 10 अप्रैल को अपने दो चचेरे भाइयों के साथ दिल्ली से उत्तराखंड के कौसानी आया था।

चचेरे भाइयों ने दावा किया कि 12 अप्रैल को अनूप ने उन्हें रुद्रप्रयाग के पास छोड़ दिया और उनसे कहा कि वे दिल्ली वापस चले जाएं और वह बाद में आएगा। जिले के जवाड़ी चौकी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज में 12 अप्रैल को अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे वाहन रुद्रप्रयाग के मुख्य बाजार से श्रीनगर की ओर जाता दिखा।

पुलिस ने बताया कि वाहन से शराब की दो लगभग खाली बोतलें, गिलास और कुछ स्नैक्स बरामद किए गए। उन्होंने बताया कि अनूप की मौत की सूचना मिलने पर उसके परिजन रुद्रप्रयाग के लिए रवाना हो गए हैं। उन्होंने बताया कि वाहन में मिले आधार कार्ड की मदद से मृतक की शिनाख्त की गई।

Web Title: Shahjahanpur sasur Rajpal Satya killed bahu Sumitra hitting her axe quarrel over alcohol led her death uttar pradesh

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे