शाहजहांपुरः देवर से नाजायज रिश्ते, पत्नी ने पति को खाने में जहर मिलाकर खिलाया और श्याम पाल की मदद से गला दबाकर मारा, वजनदार चीज से चेहरे पर प्रहार किया
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 18, 2023 20:12 IST2023-05-18T20:11:42+5:302023-05-18T20:12:44+5:30
पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अल्लाहगंज कस्बे में रहने वाले अनुज (40) की पत्नी के अपने देवर श्याम पाल से नाजायज रिश्ते थे।

हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।
शाहजहांपुरः शाहजहांपुर जिले में एक विवाहिता ने अवैध संबंध के चलते अपने देवर की मदद से अपने पति की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने दर्ज रिपोर्ट के हवाले से बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के अल्लाहगंज कस्बे में रहने वाले अनुज (40) की पत्नी के अपने देवर श्याम पाल से नाजायज रिश्ते थे।
उन्होंने बताया कि महिला ने अपने पति से छुटकारा पाने के लिये बुधवार रात उसके खाने में जहर मिलाकर खिला दिया और इसके बाद अपने देवर श्याम पाल की मदद से अनुज का गला दबा दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस दौरान दोनों ने किसी वजनदार चीज से चेहरे पर प्रहार किया जिससे अनुज की मौत हो गयी।
उन्होंने बताया कि हत्या के बाद से दोनों आरोपी फरार हैं और उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है। एक अन्य घटना में मदनापुर थाना क्षेत्र के मकरंदपुर गांव में एक व्यक्ति ने शराब के नशे में अपने भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
अपर पुलिस अधीक्षक सुधीर जायसवाल ने बताया कि मकरंदपुर गांव में रहने वाले पप्पू यादव (40) का बेटा नरेश बुधवार की रात नल से पानी लेने गया था तभी पप्पू का बड़ा भाई महावीर यादव शराब के नशे में उससे गाली-गलौज करने लगा।
आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे पप्पू ने विरोध किया। इसी बीच, महावीर ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से पप्पू को गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि आरोपी घटना के बाद से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।