Shahjahanpur: पुलिस हिरासत में दारोगा के फोन से पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी?, जेल से छूटा तो उड़ा दूंगा..., 16 वर्षीय लड़की को विक्रम ने किया था अगवा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 26, 2024 16:38 IST2024-09-26T16:36:53+5:302024-09-26T16:38:00+5:30

Shahjahanpur: आरोपी विक्रम ने पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने के दारोगा विनीत चौधरी के मोबाइल नंबर से पीड़िता की मां को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उसे मार डालेगा।

Shahjahanpur 16-year-old girl kidnapped by Vikram September 10 police custody doraga phone threatened kill victim's mother Playing law uttar pradesh police | Shahjahanpur: पुलिस हिरासत में दारोगा के फोन से पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी?, जेल से छूटा तो उड़ा दूंगा..., 16 वर्षीय लड़की को विक्रम ने किया था अगवा

सांकेतिक फोटो

Highlightsआरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।फोन से पीड़ित पक्ष से बात कराये जाने का मामला गम्भीर है।जांच तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को सौंपी गई है।

Shahjahanpur: उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक नाबालिग लड़की का अपहरण करने वाले आरोपी ने पुलिस हिरासत में कथित रूप से दारोगा के फोन से पीड़िता की मां को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और संबंधित दारोगा के खिलाफ जांच शुरू की गयी है। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मनोज अवस्थी ने बृहस्पतिवार को बताया कि खुदागंज थाना क्षेत्र के नवादा दरोवक्त गांव में रहने वाली 16 वर्षीय लड़की को 10 सितंबर को विक्रम नामक युवक ने कथित रूप से अगवा कर लिया था।

पुलिस ने इस मामले में आरोपी को 17 सितंबर को गिरफ्तार करके पीड़िता को मुक्त करा लिया था। उन्होंने बताया कि पीड़िता के परिजन ने आज थाने में की गयी शिकायत में आरोप लगाया कि गिरफ्तारी वाले दिन आरोपी विक्रम ने पुलिस हिरासत में रहते हुए थाने के दारोगा विनीत चौधरी के मोबाइल नंबर से पीड़िता की मां को फोन कर धमकी देते हुए कहा कि वह जेल से छूटने के बाद उसे मार डालेगा।

इस धमकी से उसका परिवार भयभीत है। अवस्थी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि दारोगा द्वारा गिरफ्तार किये गये एक आरोपी की अपने फोन से पीड़ित पक्ष से बात कराये जाने का मामला गम्भीर है और इसकी जांच तिलहर के पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया को सौंपी गई है। जांच में दोषी पाये जाने पर दारोगा के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Shahjahanpur 16-year-old girl kidnapped by Vikram September 10 police custody doraga phone threatened kill victim's mother Playing law uttar pradesh police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे