शहडोलः 26 वर्षीय युवती से रेप, शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से दुखी, पुलिस थाना परिसर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगाई
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2022 20:57 IST2022-09-04T20:56:34+5:302022-09-04T20:57:09+5:30
पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रविवार को बताया कि मामले में हुई लापरवाही के मद्देनजर अमलाई पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद समीर और महिला सब इंस्पेक्टर सावित्री सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

पटवारी ने युवती के शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा था, जिससे आहत युवती ने 12 अगस्त को अमलाई थाने में शिकायत की थी।
शहडोलः बलात्कार की शिकायत दर्ज नहीं किए जाने से दुखी 26 वर्षीय युवती ने पुलिस थाना परिसर में खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। हादसे में वह गंभीर रूप से झुलस गई। पुलिस ने बताया कि यह घटना दो सितंबर को अमलाई पुलिस थाना परिसर में हुई।
गंभीर रूप से झुलसी युवती को जबलपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक कुमार प्रतीक ने रविवार को बताया कि मामले में हुई लापरवाही के मद्देनजर अमलाई पुलिस थाने के प्रभारी मोहम्मद समीर और महिला सब इंस्पेक्टर सावित्री सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि अमलाई थाना क्षेत्र की रहने वाली 26 वर्षीय युवती का एक शासकीय कर्मचारी पटवारी बृज बहादुर कंवर से प्रेम प्रसंग था। उन्होंने बताया कि पटवारी ने युवती के शारीरिक संबंध बनाया, लेकिन अब शादी से इंकार कर रहा था, जिससे आहत युवती ने 12 अगस्त को अमलाई थाने में शिकायत की थी।
प्रतीक ने बताया कि पुलिस द्वारा मामला दर्ज नहीं करने और आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से दुखी युवती ने इसकी शिकायत ‘सीएम हेल्पलाइन’ में की। उन्होंने बताया कि इसी मामले को लेकर फरियादी युवती और पटवारी बहादुर को अमलाई पुलिस ने थाने में दो सितंबर को बुलाया था।
लेकिन इस बात से नाराज होकर युवती थाने से बाहर निकली और उसने अपने ऊपर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा ली। इस घटना के बाद दो सितंबर को ही अमलाई पुलिस ने प्रेमी पटवारी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 376 (बलात्कार) सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।