पिता बना हैवान, अपनी 17 साल की बेटी का करने लगा यौन उत्पीड़न

By अनुराग आनंद | Updated: February 13, 2021 08:42 IST2021-02-13T08:38:48+5:302021-02-13T08:42:48+5:30

काउंसलिंग के दौरान 17 वर्षीय लड़की ने कहा कि उसकी मां की अनुपस्थिति में उसके पिता उसका यौन शोषण करते थे।

Sexually abused by father & 'lover', 17-year-old pregnant in kerala | पिता बना हैवान, अपनी 17 साल की बेटी का करने लगा यौन उत्पीड़न

सांकेतिक तस्वीर (फाइल फोटो)

Highlightsपीड़िता लड़की ने कहा कि एक लड़के ने एक दिन उसे बताया कि वह उससे बेहद प्यार करता है।इसके बाद पिता के अलावा अब उसका प्रेमी भी मौका मिलते ही उसका यौन उत्पीड़न करने लगता था।प्रेमी के द्वारा किए जा रहे यौन शोषण के परिणामस्वरूप, किशोरी गर्भवती हो गई।

नई दिल्ली: केरल से एक बेहद दुखद व हैरान करने वाली घटना सामने आ रही है। यहां कोल्लम जिले की रहने वाली एक 17 वर्षीय लड़की ने अपने पिता और प्रेमी पर कथित तौर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। 

टाइम्स नाऊ के मुताबिक, चैतनूर पुलिस के मुताबिक, 10 वीं कक्षा की पढ़ाई खत्म करने के बाद किशोरी ने आगे की पढ़ाई के लिए किसी भी कोर्स के लिए दाखिला नहीं लिया है। वह अपने घर पर मैट्रिक पास होने के बाद से ही ऐसे ही रहती है। 

पीड़िता लड़की ने कहा कि एक लड़के ने एक दिन उसे बताया कि वह उससे बेहद प्यार करता है और फिर उसने लड़की के साथ यौन उत्पीड़न करना शुरू कर दिया। यौन शोषण के परिणामस्वरूप, किशोरी गर्भवती हो गई। चार दिन पहले इस मामले के सिलसिले में युवक को गिरफ्तार किया गया था।

काउंसलिंग में किशोरी बोली कि उसके पिता ने भी उसका यौन उत्पीड़न किया है-

इसके बाद पुलिस ने काउंसलर की मदद से किशोरी की काउंसलिंग शुरू की थी। काउंसलिंग के दौरान किशोरी ने खुलासा किया कि उसके पिता ने भी उसका यौन शोषण किया है। उसने कहा कि उसकी मां की अनुपस्थिति में उसके पिता ने उसका यौन उत्पीड़न किया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और उसके पिता को हिरासत में लिया है।

पीड़िता के खुलासे के बाद ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया है-

पुलिस ने इस घटना के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि पीड़िता के खुलासे के बाद ही दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर परवूर अदालत में पेश किया गया, जिन्होंने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आगे की जांच चल रही है। पुलिस आरोपियों व पीड़िता दोनों के बयान के आधार पर कार्रवाई करने की योजना बना रही है।

 इससे पहले तमिलनाडु में पिता ने अपनी 17 साल की बेटी के साथ किया था रेप-

बता दें कि संबंधों को कलंकित करने वाला मामला इससे पहले भी कई बार सामने आ चुका है। अभी कुछ दिनों पहले ही 17 जनवरी 2021 को तमिलनाडु स्थित तंजावुर के रहने वाले एक शख्स ने बाप व बेटी के रिश्ते को शर्मसार कर दिया था। दरअसल किशोरी लड़की के साथ कथित रूप से उसके पिता ने नशे में बलात्कार किया, जिसके बाद वह गर्भवती हो गई थी। लड़की ने 11 जनवरी को एक बच्चे को जन्म दिया था।

Web Title: Sexually abused by father & 'lover', 17-year-old pregnant in kerala

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे