मुबंई के बोरीवली में फ्लैट से मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

By नियति शर्मा | Updated: April 19, 2019 17:03 IST2019-04-19T17:03:02+5:302019-04-19T17:03:02+5:30

मुबंई के बोरीवली वेस्ट इलाके में 70 साल के एक बुजुर्ग की गला घोंट कर हत्या कर देने का मामला सामने आया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से आकोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

Senior citizen murdered in Mumbai flat | मुबंई के बोरीवली में फ्लैट से मिली बुजुर्ग की लाश, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया

मुंबई में बुजुर्ग की हत्या (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमुबंई के बोरीवली वेस्ट में एक फ्लैट से मिली 70 साल के बुजुर्ग की लाशपोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात, पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी फुटेज

मुंबई के बोरीवली वेस्ट में बुधवार (18 अप्रैल) शाम को एक फ्लैट से 70 साल के बुजुर्ग की लाश मिलने के मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने इससे पहले इस मामले में दुर्घटना का केस रजिस्टर किया था, पर पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में सामने आने के बाद हत्या का केस दर्ज किया गया है।

मृतक की पहचान 70 वर्षीय वमन मनोहर जोशी के रूप में हुई हैं। वह अपने 32 साल के बेटे के साथ बोरीवली वेस्ट में रहते थे। पुलिस के अनुसार मृतक का बेटा बोरीवली वेस्ट इलाके में फूड स्टॉल चलाता है जहां उसके पिता लंच और रात का खाना खाने आया करते थे। पिता जब बुधवार को 3बजे स्टॉल पर खाना खाने नहीं पहुंचे तब उनके बेटे ने कई बार अपने पिता को फोन लगाया। फोन का जवाब नहीं मिलने के बाद जब वह घर गया तो उसने देखा कि पिता सोफे पर मृत पड़े हैं।

इसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस को खबर की। पुलिस ने लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने बताया कि गुरुवार को आई रिपोर्ट से साबित हो गया कि वमन मनोहर जोशी की मौत गला घोंटने से हुई है। पुलिस ने बिल्डिंग की सीसीटीवी फुटेज को देखा जिसमें उन्हें इमारत में दो अनजान लोग जाते हुए दिखे।

जांच में पता चला कि घर से किसी भी तरह की चोरी नहीं हुई है। पुलिस का अंदाजा है कि जो दो संदिग्ध घर आये थे, मृतक उनको जानते थे। पुलिस को अंदेशा है कि यह मामला निजी, व्यवसाय या प्रापर्टा के झगड़े से सबंधित हो सकता है। हांलाकि पुलिस की मृतक के बेटे से भी पूछताछ जारी है।

Web Title: Senior citizen murdered in Mumbai flat

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे