सेल्फी बनी मौत का कारण, डूबने से हुई दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, जानिए पूरी घटना

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: February 18, 2022 21:22 IST2022-02-18T21:15:06+5:302022-02-18T21:22:00+5:30

उत्तराखंड के रुड़की के गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे चार दोस्तों में से दो फिसलने के कारण गहरे पानी डूब गए। पुलिस के मुताबिक शुक्रवार की सुबह भरत और संदीप अपने दो अन्य दोस्तों के साथ बागपत से मसूरी घूमने के लिए कार से निकले थे।

Selfie became the cause of death, two friends died due to drowning, know the whole incident | सेल्फी बनी मौत का कारण, डूबने से हुई दो दोस्तों की दर्दनाक मौत, जानिए पूरी घटना

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsतड़के करीब चार बजे सभी दोस्त कार से रुड़की पहुंचे थेगंगनहर के पास सेल्फी लेने के दौरान सभी चारों दोस्त पानी में फिसल गयेपानी में फिसलने के बाद दो तो किसी तरह बच गये लेकिन भरत और संदीप गंगनहर में डूब गये

रुड़की: सेल्फी के शौक ने बेहद दुखद तरीके से दो दोस्तों की जान ले ली। पानी में डूब रहे चार युवकों में से दो युवकों ने तो किसी तरह से अपनी जान बचा ली लेकिन दो दोस्तों की जिंदगी छीन ली मोबाइल की इस सेल्फी ने।

जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड के रुड़की के गंगनहर के किनारे सेल्फी ले रहे चार दोस्तों में से दो फिसलने के कारण गहरे पानी डूब गए। पुलिस ने इस मामले में जो जानकारी दी है उसके मुताबिक शुक्रवार की सुबह मेरठ निवासी 21 साल के भरत और बागपत के रहने वाले 27 साल के संदीप अपने बागपत के ही दो अन्य दोस्तों अभिषेक जैन और राकेश के साथ मसूरी घूमने के लिए कार से बागपत से निकले।

तड़के करीब चार बजे सभी रुड़की पहुंचे। यहां पर सभी दोस्तों ने सोलानी पार्क के पास कार रोकी और गंगनहर के पास सेल्फी लेने लगे।इस दौरान सभी चारों दोस्त पानी में फिसल गये। इसने में दो तो किसी तरह से बच गये लेकिन भरत और संदीप गंगनहर में डूबकर लापता हो गए।

दोनों को डूबते देखकर दो अन्य दोस्तों ने शोर मचाया। शोर सुनकर मौके पर इकट्ठा हुए लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर क्षेत्रीय गोताखोरों दोनों की तलाश करवाई, लेकिन दोनों का कोई पता नहीं चला।

वहीं दूसरी ओर हादसे की जानकारी मिलते ही भरत और संदीप के परिजन भी फौरन रुड़की पहुंच गये। परिजनों ने हादसे पर शक जताया है औऱ मामले में पुलिस से गहन जांच की अपील की है।

इस मामले में पुलिस ने कि घटना में सुरक्षित बचे अभिषेक और राकेश से पूछताछ की जा रही है लेकिन अभी तक शक की कोई बात सामने नहीं आयी है।

गंगनहर में डूबे भरत और संदीप की तलाश के लिए ऋषिकेश से एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम अभी भी दोनों की तलाश में क्षेत्रीय गोताखोरों की मदद से गंगनहर में सर्च ऑपरेशन चला रही है। 

Web Title: Selfie became the cause of death, two friends died due to drowning, know the whole incident

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे