संत कबीर नगरः मोबाइल को लेकर झगड़ा, जिशान और भाई वसीम ने धारदार हथियार से प्रहार कर मोहम्मद इब्राहिम को मार डाला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 20, 2025 21:19 IST2025-06-20T21:17:31+5:302025-06-20T21:19:03+5:30

Sant Kabir Nagar: अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पचतोरवा गांव निवासी असगर अली के बेटे मोहम्मद इब्राहिम (20) के रूप में हुई है।

Sant Kabir Nagar Fight mobile Zeeshan and brother Wasim attacked Mohammad Ibrahim sharp weapon and killed him | संत कबीर नगरः मोबाइल को लेकर झगड़ा, जिशान और भाई वसीम ने धारदार हथियार से प्रहार कर मोहम्मद इब्राहिम को मार डाला

सांकेतिक फोटो

Highlightsगांव के ही जीशान के बीच मोबाइल फोन को लेकर तीखी बहस हुई थी। इब्राहिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

संत कबीर नगरः संत कबीर नगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के पचतोरवा गांव में एक युवक की धारदार हथियार से प्रहार कर हत्या कर दी गई। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) सुशील कुमार सिंह ने बताया कि मृतक की पहचान पचतोरवा गांव निवासी असगर अली के बेटे मोहम्मद इब्राहिम (20) के रूप में हुई है।

 

सिंह ने बताया कि बृहस्पतिवार रात को इब्राहिम और उसके साथी गांव के ही जीशान के बीच मोबाइल फोन को लेकर तीखी बहस हुई थी। उन्होंने बताया, "शुक्रवार को जिशान और उसका भाई वसीम गांव पहुंचे, जिसके बाद जीशान और इब्राहिम के बीच झड़प हो गई। झगड़े के दौरान जिशान ने कथित तौर पर मोहम्मद इब्राहिम पर धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिससे उसके सीने में गंभीर चोट आई।"

एएसपी ने कहा कि गंभीर रूप से घायल इब्राहिम को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां पहुंचने पर उसने दम तोड़ दिया। जीशान और वसीम दोनों फिलहाल फरार हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। इब्राहिम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। 

Web Title: Sant Kabir Nagar Fight mobile Zeeshan and brother Wasim attacked Mohammad Ibrahim sharp weapon and killed him

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे