गौरी लंकेश मर्डर केस में आरोपी दाभोलकर की हत्या के भी साजिशकर्ता थे : CBI

By भाषा | Published: September 1, 2018 11:57 PM2018-09-01T23:57:56+5:302018-09-01T23:57:56+5:30

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले महीने दाभोलकर पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले सचिन अंडूरे को गिरफ्तार किया था। 

Same firearm used in Narendra Dabholkar and Gauri Lakesh murders: CBI | गौरी लंकेश मर्डर केस में आरोपी दाभोलकर की हत्या के भी साजिशकर्ता थे : CBI

गौरी लंकेश मर्डर केस में आरोपी दाभोलकर की हत्या के भी साजिशकर्ता थे : CBI

पुणे, 1 सितंबर: सीबीआई ने शनिवार को अदालत में बताया कि पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या के तीन आरोपी नरेंद्र दाभोलकर की हत्या में भी आरोपी थे और इनमें से एक ने दाभोलकर पर गोली चलाने वालों को हथियारों का प्रशिक्षण भी दिया था। 

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पिछले महीने दाभोलकर पर कथित तौर पर गोली चलाने वाले सचिन अंडूरे को गिरफ्तार किया था। 

एजेंसी ने शनिवार को लंकेश हत्या मामले में आरोपी राजेश बनगेरा और अमित दिगवेकर को अंडूरे के साथ पुणे की एक अदालत में पेश किया। अंडुरे की सीबीआई हिरासत शनिवार को खत्म हो गई। 

अदालत ने दिगवेकर और बनगेरा को 10 सितंबर तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया जबकि अंडूरे को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। 

दोनों मामलों के आरोपियों के बीच संबंध का दावा करते हुए सीबीआई ने शुक्रवार को कर्नाटक विशेष जांच दल से बनगेरा और दिगवेकर की हिरासत ली थी। कर्नाटक विशेष जांच दल लंकेश हत्या मामले की जांच कर रहा था। 

सीबीआई के वकील विजयकुमार धाकाने ने यहां अदालत को बताया, ‘‘सरकारी कर्मचारी और कर्नाटक में कांग्रेस पार्षद का निजी सहायक बनगेरा ने दोनों शूटरों, अंडूरे और (शरद) कालस्कर, को हथियारों का प्रशिक्षण दिया था जिन्होंने डॉ. दाभोलकर की हत्या की थी।’’ 

Web Title: Same firearm used in Narendra Dabholkar and Gauri Lakesh murders: CBI

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे