UP: SP की सफाई, इस कारण से पुलिस ने निकाली थी एनकाउंटर के दौरान मुंह से 'ठांय-ठांय' की आवाज

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: October 14, 2018 09:55 PM2018-10-14T21:55:14+5:302018-10-14T21:55:14+5:30

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एनकाउंटर के दौरान गोली नहीं चलने पर पुलिस मुंह से ठांय-ठांय की आवाज निकाली थी

sambhal sp clarification over thain thain sound during encounter | UP: SP की सफाई, इस कारण से पुलिस ने निकाली थी एनकाउंटर के दौरान मुंह से 'ठांय-ठांय' की आवाज

फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश से बदमाशों का सफाया करने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।  बदमाशों से मुठभेड़ के दौरान पुलिस की एक ऐसी हरकत सामने आई है जोकि वायरल हो गई है, जिसका मजाक बनाया जा रहा है। खबरों के मुताबिक, शुक्रवार को देर रात पुलिस की बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ के दौरान पच्चीस हजार के इनामी बदमाश को पकड़ने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी थी, लेकिन पुलिसकर्मी की पिस्टल से फायर नहीं हुआ। 

जिसके बाद साथ में खड़ा दरोगा मुंह से ही ठांय-ठांय करने लगा। उन्होंने बदमाशों को डराने के लिए ठांय-ठांय (फायरिंग की आवाज) की आवाज निकालने लगे. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद यूपी पुलिस मजाक का सामना कर रही है. वहीं, इस पूरे घटनाक्रम को लेकर जिले के पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने सफाई दी है।

उन्होंने कहा कि दरोगा का पिस्टल नहीं जाम हुआ था। यह पुलिसकर्मियों द्वारा अटैक का पार्ट ही था और वहां मौजूद पुलिसकर्मी बदमाशों पर दबाव बनाने के लिए ऐसी आवाज निकाल रहे थे। हालांकि, जिस कॉम्बिंग की बात पुलिस अधीक्षक कर रहे हैं वह वीडियो में नहीं दिख रहा है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि वहां मौजूद दूसरे पुलिसकर्मी एके-47 से फायर कर रहे हैं। फिलहाल अभी तक में मुंह से मुठभेड़ के दौरान 'ठांय-ठांय' की आवाज निकालने बाले पुलिसकर्मी के खिलाफ अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है। 

दरोगा ने ठांय-ठांय की आवाज निकालकर बदमाशों को डराने की कोशिश की, जिसके बाद यह वीडियो वायरल हो गया। इस वीडियो के साथ लोग पुलिस की मुठभेड़ पर सवाल उठा रहे हैं और हथियारों को लेकर भी सवाल किए जा रहे हैं। 
हालांकि राहत की बात ये है कि पुलिस ने इनामी बदमाश को पकड़ने में सफलता हासिल कर ली, लेकिन उसका साथी मौका पाकर भाग निकला है। इस दौरान मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी घायल भी हुआ, जिसके गोली लगी है। उसे तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बनी हुई है। 

पुलिस की इस मुठभेड़ को लेकर संभल के अपर पुलिस अधीक्षक पंकज पांडेय का कहना है कि वैपन से फायर करते समय बीच में रुकावट आ जाती है। इसके बाद उसे नीचे करके नार्मल कर लिया जाता है। रात को असमोली थाना इलाके में मुठभेड़ के दौरान भी यही हुआ था।

Web Title: sambhal sp clarification over thain thain sound during encounter

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे