Samastipur News: झाड़ू विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या?, नई की जगह पुरानी रखने पर...

By एस पी सिन्हा | Updated: October 26, 2024 17:51 IST2024-10-26T17:48:40+5:302024-10-26T17:51:17+5:30

Samastipur News: गंभीर हालत में महिला का पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था। जहां शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में बवाल हो गया।

Samastipur News Woman beaten to death over broom dispute Old broom kept in place of new one | Samastipur News: झाड़ू विवाद में महिला की पीट पीटकर हत्या?, नई की जगह पुरानी रखने पर...

सांकेतिक फोटो

Highlightsप्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। शव गांव में आते ही आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया।एसपी कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी की है जिसमें मामले की पूरी जानकारी दी गई है।

Samastipur News:बिहार में समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना अंतर्गत चांदपुर धमौन गांव में झाड़ू विवाद में एक महिला की पीट पीटकर हत्या कर दिए जाने की घटना सामने आई है। महज एक झाड़ू के लिए हुआ खूनी विवाद के बाद इलाके में मातम का माहौल कायम हो गया है। दरअसल, घर के आंगन में झाड़ू के विवाद में 23 अक्टूबर को गोतिया ने महिला की लाठी और डंडा से बेतरह पिटाई की थी। गंभीर हालत में महिला का पटना में एक निजी अस्पताल में इलाज कराया गया था। जहां शुक्रवार की देर शाम उसकी मौत हो गई, जिसके बाद गांव में बवाल हो गया।

घटना के बाद प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य कई फरार हैं। पोस्टमार्टम के बाद महिला का शव गांव में आते ही आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए सड़क जाम किया। इस संबंध में एसपी कार्यालय ने विज्ञप्ति जारी की है जिसमें मामले की पूरी जानकारी दी गई है।

बताया गया है कि 23 अक्टूबर की सुबह करीब छह बजे पटोरी थाना अन्तर्गत कि चांदपुर धमीन गांव में यह घटना हुई। मनीष कुमार राय की पत्नी मानती देवी झाड़ू खरीद कर लाई थी, जिसे अपने घर के आंगन में रखी थी। उक्त नये झाड़ू की जगह पर किसी ने पुराना झाड़ू रख दिया था। इस पर मानती देवी गाली गलौज करने लगी।

उसके बाद मनीष कुमार की चाची संगीता देवी, चचेरा भाई लक्ष्मण कुमार, चचेरा भाई मोहन कुमार और चाचा जुलूम राय उर्फ अर्जुन ने मनीष कुमार की मां मानती देवी एवं पत्नी कविता देवी को लाठी डंडा से पीट पीट कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। जिसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Web Title: Samastipur News Woman beaten to death over broom dispute Old broom kept in place of new one

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे