नोएडा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
By भाषा | Updated: May 31, 2019 18:55 IST2019-05-31T18:55:28+5:302019-05-31T18:55:28+5:30
गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि प्रथमदृष्टया सपा नेता की हत्या उनके ही एक रिश्ते के भाई से आपसी रंजिश का नतीजा लगती है।

नोएडा में सपा नेता की गोली मारकर हत्या, अज्ञात बदमाशों ने चलाई अंधाधुंध गोलियां
नोएडा थाना दादरी क्षेत्र के गढ़ी गांव में रहने वाले सपा के एक नेता की शुक्रवार को हथियारबंद बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। एसपी ग्रामीण विनीत जायसवाल ने बताया कि समाजवादी पार्टी के दादरी विधानसभा अध्यक्ष रामटेक कटारिया(32 वर्ष) पर उनके गाँव में मोटरसाइकिल व कार में सवार होकर आये अज्ञात बदमाशों ने अंधाधुंध गोलियां चलाई। गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
उन्हें गाजियाबाद के यशोदा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
एसपी ने बताया कि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है। गौतमबुद्ध नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वैभव कृष्ण ने कहा कि प्रथमदृष्टया सपा नेता की हत्या उनके ही एक रिश्ते के भाई से आपसी रंजिश का नतीजा लगती है।