Saharanpur Rape Case: 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म, घर पढ़ाने आता था अफजाल, छात्रा ने माता-पिता से कहा- मुझे ‘बैड टच’ करते हैं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 16, 2024 17:01 IST2024-07-16T17:00:38+5:302024-07-16T17:01:31+5:30

Saharanpur Rape Case: पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के रक्खा कालोनी निवासी अफजाल (28) नामक आरोपी एक नाबालिग छात्रा को धार्मिक ग्रन्थ पढ़ाने के लिये उसके घर जाता था और उसने छात्रा से कई बार डरा-धमका कर कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

Saharanpur Rape Case 15-year-old minor girl rape several times Afzal used home teach rape teaching religious texts student told parents not study Afzal sir 'badly touches' | Saharanpur Rape Case: 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म, घर पढ़ाने आता था अफजाल, छात्रा ने माता-पिता से कहा- मुझे ‘बैड टच’ करते हैं

सांकेतिक फोटो

Highlightsमाता-पिता से शिकायत की कि अफजाल सर से पढ़ाई नहीं करूंगी।छात्रा की मां ने जब उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई अपनी मां को बतायी।पीड़िता को लेकर थाना सदर बाजार पहुंचे और ट्यूटर अफजाल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।

Saharanpur Rape Case: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के सदर बाजार थाना क्षेत्र में धार्मिक ग्रंथ पढ़ाने वाले एक शिक्षक (ट्यूटर) ने कथित तौर पर 15 वर्षीय नाबालिग छात्रा के साथ कई बार दुष्कर्म किया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार इसकी जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि थाना सदर बाजार क्षेत्र के रक्खा कालोनी निवासी अफजाल (28) नामक आरोपी एक नाबालिग छात्रा को धार्मिक ग्रन्थ पढ़ाने के लिये उसके घर जाता था और उसने छात्रा से कई बार डरा—धमका कर कथित तौर पर दुष्कर्म किया।

मांगलिक ने बताया कि दो दिन पहले ही छात्रा ने अपने माता-पिता से शिकायत की कि अफजाल सर से पढ़ाई नहीं करूंगी, क्योंकि वह मुझे ‘बैड टच’ करते हैं। उन्होंने बताया कि छात्रा की मां ने जब उससे गहराई से पूछताछ की तो उसने सारी सच्चाई अपनी मां को बतायी, इस पर माता-पिता पीड़िता को लेकर थाना सदर बाजार पहुंचे और ट्यूटर अफजाल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी।

अधिकारी ने आरोपी के खिलाफ पुलिस ने पॉक्सो अधिनियम समेत अन्य संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। मांगलिक ने बताया कि छात्रा का मेडिकल कराया गया और दबिश देकर अफजाल को गिरफ्तार कर विधिक प्रक्रिया पूरी करने के बाद आज जेल भेज दिया गया।

Web Title: Saharanpur Rape Case 15-year-old minor girl rape several times Afzal used home teach rape teaching religious texts student told parents not study Afzal sir 'badly touches'

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे