Saharanpur: खुशी घर में मातम?, शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई हसीन और जीजा राजू की सड़क हादसे मे मौत, मामा इस्तखार हेलमेट पहने होने की वजह से बचा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 28, 2024 12:59 IST2024-10-28T12:57:55+5:302024-10-28T12:59:50+5:30

Saharanpur: दूल्हे का छोटा भाई हसीन (18), बहनोई राजू (26) और मामा इस्तखार (30) बाइक से लौट रहे थे।

Saharanpur Mourning happy house groom brother Hasin jija Raju return from wedding died road accident mama Istakhar saved because wearing a helmet up police | Saharanpur: खुशी घर में मातम?, शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई हसीन और जीजा राजू की सड़क हादसे मे मौत, मामा इस्तखार हेलमेट पहने होने की वजह से बचा

file photo

Highlightsट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन सहित फरार हो गया।पुलिस तलाश कर रही है।थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची।

Saharanpur: सहारनपुर जिले के गंगोह थाना क्षेत्र में शादी से लौट रहे दूल्हे के भाई और जीजा की एक सड़क हादसे मे मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि रविवार रात थाना गंगोह के अन्तर्गत ग्राम हाजीपुर निवासी इजरायल की बारात शामली के कांधला के गढ़ी दौलत से देर रात लौट रही थी, वहीं दूल्हे का छोटा भाई हसीन (18), बहनोई राजू (26) और मामा इस्तखार (30) एक बाइक से लौट रहे थे।

जैन ने बताया कि उनकी बाइक जैसे ही गंगोह बिडौली मार्ग पर ग्राम दुधला के पास पहुंची, तभी एक टैक्ट्रर—ट्रॉली से टक्कर हो गई। एएसपी ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक सवार तीनों लोग 20 मीटर दूर जाकर सड़क पर गिरे। उन्होंने बताया कि हादसे में दूल्हे के छोटे भाई हसीन और जीजा राजू की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मामा इस्तखार हेलमेट पहने होने की वजह से बच गया, लेकिन वह भी बुरी तरह चोटिल हो गया है। जैन ने बताया कि सूचना मिलते ही थाना गंगोह पुलिस मौके पर पहुंची।

तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने हसीन और राजू को मृत घोषित कर दिया। घायल इस्तखार का उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। टक्कर लगने के बाद ट्रैक्टर ट्रॉली चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Web Title: Saharanpur Mourning happy house groom brother Hasin jija Raju return from wedding died road accident mama Istakhar saved because wearing a helmet up police

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे