सहारनपुरः गोकशी कर रही मां नूरजहां और बेटी तब्बसुम अरेस्ट, पिता नसीम कुरैशी फरार, मांस अवशेष और उपकरण बरामद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 23, 2025 16:24 IST2025-08-23T16:23:40+5:302025-08-23T16:24:23+5:30

Saharanpur: पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार रात को जनकपुरी थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि दजपुरा निवासी नसीम कुरैशी अपने परिवार के साथ अपने घर में गोकशी कर रहा है।

Saharanpur Mother Noor Jahan and daughter Tabassum arrested cow slaughter father Naseem Qureshi absconding meat remains and equipment recovered | सहारनपुरः गोकशी कर रही मां नूरजहां और बेटी तब्बसुम अरेस्ट, पिता नसीम कुरैशी फरार, मांस अवशेष और उपकरण बरामद

सांकेतिक फोटो

Highlightsथाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नसीम कुरैशी के घर पर दबिश दी।अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। पुलिस नसीम की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही हैं।

Saharanpur:उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में पुलिस ने कथित तौर पर गोकशी कर रही मां-बेटी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने बताया कि शुक्रवार रात को जनकपुरी थाने को मुखबिर से सूचना मिली कि दजपुरा निवासी नसीम कुरैशी अपने परिवार के साथ अपने घर में गोकशी कर रहा है।

जैन ने बताया कि सूचना पाकर थाना प्रभारी ने पुलिस टीम के साथ नसीम कुरैशी के घर पर दबिश दी, जो अंधेरे का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मौके से गौकशी करते हुए नसीम की पत्नी नूरजहां और उसकी बेटी तब्बसुम उर्फ रानी को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि मौके से गौ मांस अवशेष और गोकशी के उपकरण बरामद कर लिया गया है। जैन ने बताया कि पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर मांस के नमूने को जांच के लिये भेजा गया। उन्होंने बताया कि पुलिस नसीम की गिरफ्तारी के लिये दबिश दे रही हैं।

Web Title: Saharanpur Mother Noor Jahan and daughter Tabassum arrested cow slaughter father Naseem Qureshi absconding meat remains and equipment recovered

क्राइम अलर्ट से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे